Mumbai Suicide: हमने अक्सर देखा है मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के सामने आकर कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं. इसी तरह जब देश अपनी 75वीं आज़ादी की वर्षगांठ मना रहा था तभी एक शख़्स ने मुंबई के कर्ल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, यह पूरी घटना स्टेशन कर लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई.


कर्ल जीआरपी के बताया की यह घटना 15 अगस्त को दोपहर क़रीब 12 बजे हुए जब स्टेशन कर रोज़ाना की तरह लोग आ और जा रहे थे. इसी बीच कर्ल स्टेशन के प्लेटफ़ोर्म नंबर 1 पर खड़ा एक शख़्स प्लेटफ़ोर्म पर आ रही लोकल ट्रेन के सामने कूद गया.


दरअसल ट्रेन इस प्लेटफ़ोर्म पर रुकने वाली थी और काफ़ी धीमी हो गई थी पर वो शख़्स ट्रेन के बेहद क़रीब जाकर कूदा इस वजह से ट्रेन के मोटरमैन को भी समझने का समय नहीं मिला.


और जब तक कोई समझ पता उस शख़्स के ऊपर से ट्रेन गुज़र गई. एक अधिकारी ने बताया की उस शख़्स की मौत जगह पर ही जो गई थी. हमें उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके.


जीआरपी ने इस मामले में फ़िलहाल एडीआर रजिस्टर किया है और उनके अधिकारियों को उस शख़्स की पहचान वो कौन है और कहाँ से आया इसका पता लगाने को कहा गया है ताकि उसके परिवार का पता लगाया जा सके और इस शख़्स का शव उन्हें दिया जा सके. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है की आख़िर इस शख़्स ने इस तरह का कदम क्यों उठाया होगा, क्या उसे किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था.


ये भी पढ़ें:


मुंबई में सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, पुलिस को सुसाइड नोट मिला


28 हजार रुपये का मोबाइल खरीदना चाहता था किशोर, परिजनों ने किया मना तो उठाया ये खौफनाक कदम