पंजाब में सबसे उम्रदराज और सबसे युवा उम्मीदवार ने जीता चुनाव
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 साल बाद बड़ी जीत मिली है. आपको बता दें कि इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा उम्र और सबसे कम उम्र वाले उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे.
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 89 साल की उम्र में चुनाव जीता है. इसके साथ ही अपने राजनीतिक करियर के आखिरी दौर में भी प्रकाश सिंह बादल ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. आज के नतीजों के साथ बादल 11वीं बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. साल 1957 में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा था .
बादल ने कांग्रेस के कद्दावर नेता अमरिंदर सिंह को लंबी विधानसभा सीट से 22,770 वोटों के अंतर से मात दी. अमरिंदर ने पटियाला सीट से भी चुनाव लड़ा था और वहां से उन्हें जीत दर्ज मिली है.
दूसरी ओर, पंजाब चुनाव में 25 साल के दविंदर सिंह घुबाया सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं. वह शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुके सांसद शेर सिंह घुबाया के बेटे हैं. उन्होंने भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुरजीत कुमार ज्ञानी को फाजिल्का सीट से हराया. दविंदर ने ज्ञानी को महज 265 वोटों से मात दी.