1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उन्हें इसके हल्के लक्षण देखने को मिले इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया और ये कोरोना पॉजिटव पाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद जॉनसन से कहा कि आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती से बखूबी निपट लेंगे. https://bit.ly/33RS5Lz


2. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 863 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 73 मरीज ठीक हुए हैं. यानि अभी 771 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर केरल में है, जहां 176 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में 147 पॉजिटिव मामले आए हैं. https://bit.ly/2JinWMj


2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मेडिकल उपकरणों की कोई कमी न हो इसके लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स बनाई गई है. इसमें नागरिक उड्डयन, रेलवे बोर्ड प्रमुख, मिलिट्री अफेयर्स सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारी हैं. अधिकारी ने कहा कि वेंटिलेटर की कमी को पूरा करने के लिए एक सार्वजनिक उपक्रम को 10 हज़ार वेंटिलेटर के आर्डर दिए हैं. 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिडेड से खरीदे जा रहे हैं. https://bit.ly/3bvW4QS


4. कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 0.75 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया. साथ ही आरबीआई ने बैंकों को कर्ज की EMI की वसूली में ग्राहकों को तीन महीने की मोहलत देने की छूट भी दी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिये जनवरी-मार्च तिमाही में 4.7 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि की जरूरत है लेकिन अब मुश्किल लगता है. https://bit.ly/3dv0IAt


5. केंद्रीय गृह सचिव ने कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि लॉकडान के दौरान लोगों के अनावश्यक पलायन को रोकें. इसके लिए प्रवासी कृषि श्रमिकों, औद्योगिक कामगारों और असंगठित क्षेत्र के अन्‍य कामगारों को भोजन और आश्रय सहित पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाएं. https://bit.ly/3anB1jl


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.