अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः यूथ कांग्रेस ने क्रिश्चियन मिशेल की पैरवी करने वाले वकील ए के जोसफ को पार्टी से निकाला
यूथ कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में पेश होने से पहले जोसफ ने संगठन से संपर्क नहीं किया था. यूथ कांग्रेस ने साफ किया है कि जोसफ व्यक्तिगत तौर पर मिशेल के मामले में पेश हुए और पार्टी इस बात का समर्थन नहीं करती है.
नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के दलाल क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ने वाले कांग्रेस के नेता एल्जो जोसफ को कांग्रेस पार्टी ने निकाल दिया है. यूथ कांग्रेस ने वीवीआईपी चॉपर घोटाले मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए वकील ए के जोसफ को निलंबित कर दिया है. ए के जोसफ यूथ कांग्रेस के लीगल विंग के इंचार्ज थे.
Aljo K Joseph appeared in his personal capacity. He did not consult the Youth Congress before appearing in the case. IYC does NOT endorse such actions. IYC has removed Aljo Joseph from IYC’s Legal Department and expelled him from the party with immediate effect.
— Krishna Allavaru (@Allavaru) December 5, 2018
यूथ कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में पेश होने से पहले जोसफ ने संगठन से संपर्क नहीं किया था. यूथ कांग्रेस ने साफ किया है कि जोसफ व्यक्तिगत तौर पर मिशेल के मामले में पेश हुए और पार्टी इस बात का समर्थन नहीं करती है. जोसफ को लीगल डिपार्टमेंट से हटा कर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला गया.
पार्टी से निलंबित होने से पहले जब क्रिश्चियन मिशेल के वकील एल्जो जोसफ से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट का इंचार्ज हूं और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करता हूं. वकील के तौर पर अपने मुवक्किल के लिए अदालत में पेश होना मेरा दायित्व है. राजनीति और पेशा अलग अलग है. पता नहीं बीजेपी इसको मुद्दा क्यों बना रही है. सबको पता है कि जेटली या अन्य बीजेपी नेता किस किस के लिए अदालत में पेश हो चुके हैं.
Lawyer of #ChristianMichel, Aljo K Joseph when asked what position he holds in the Congress party: I am the National Incharge for Indian Youth Congress legal department. pic.twitter.com/sEFo76pliP
— ANI (@ANI) December 5, 2018
एल्जो जोसफ ने कहा कि दुबई में हमारी कुछ जान पहचान है और उनके जरिए इटली से मिशेल के वकील ने अदालत में पेश होने के लिए संपर्क किया. अगर विवाद होगा तो मैं अगली बार पेश होने से पहले विचार करना पड़ेगा लेकिन मुझे पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस मुख्यालय आने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पर मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया को एक नोट देने कांग्रेस ऑफिस आए थे. उन्होंने कहा कि केस के लिए सीबीआई के वकील के द्वारा कागजात दिए जाने का इंतजार कर रहा हूं.
अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: बिचौलिए मिशेल को लेकर बड़ा खुलासा, घूस की ट्रांजेक्शन की डिटेल सीबीआई की पहुंच से बाहर