नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के दलाल क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ने वाले कांग्रेस के नेता एल्जो जोसफ को कांग्रेस पार्टी ने निकाल दिया है. यूथ कांग्रेस ने वीवीआईपी चॉपर घोटाले मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए वकील ए के जोसफ को निलंबित कर दिया है. ए के जोसफ यूथ कांग्रेस के लीगल विंग के इंचार्ज थे.





यूथ कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में पेश होने से पहले जोसफ ने संगठन से संपर्क नहीं किया था. यूथ कांग्रेस ने साफ किया है कि जोसफ व्यक्तिगत तौर पर मिशेल के मामले में पेश हुए और पार्टी इस बात का समर्थन नहीं करती है. जोसफ को लीगल डिपार्टमेंट से हटा कर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला गया.


पार्टी से निलंबित होने से पहले जब क्रिश्चियन मिशेल के वकील एल्जो जोसफ से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट का इंचार्ज हूं और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी करता हूं. वकील के तौर पर अपने मुवक्किल के लिए अदालत में पेश होना मेरा दायित्व है. राजनीति और पेशा अलग अलग है. पता नहीं बीजेपी इसको मुद्दा क्यों बना रही है. सबको पता है कि जेटली या अन्य बीजेपी नेता किस किस के लिए अदालत में पेश हो चुके हैं.





एल्जो जोसफ ने कहा कि दुबई में हमारी कुछ जान पहचान है और उनके जरिए इटली से मिशेल के वकील ने अदालत में पेश होने के लिए संपर्क किया. अगर विवाद होगा तो मैं अगली बार पेश होने से पहले विचार करना पड़ेगा लेकिन मुझे पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस मुख्यालय आने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पर मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया को एक नोट देने कांग्रेस ऑफिस आए थे. उन्होंने कहा कि केस के लिए सीबीआई के वकील के द्वारा कागजात दिए जाने का इंतजार कर रहा हूं.


अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया



अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: बिचौलिए मिशेल को लेकर बड़ा खुलासा, घूस की ट्रांजेक्शन की डिटेल सीबीआई की पहुंच से बाहर

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: जानें, NSA अजीत डोभाल के नेतृत्व में संपन्न हुए ऑपरेशन 'यूनिकॉर्न' की 10 खास बातें