नई दिल्ली: छठ पूजा को लेकर सोनिया गांधी पर मनोज तिवारी की टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस ने तिवारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी के विरोध में नारेबाज़ी कर इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने मनोज तिवारी का पुतला भी फूंका. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेडिंग की हुई थी जिसे फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई.


बेरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवा कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज अमरीश रंजन पांडेय ने मनोज तिवारी के बयान को शर्मनाक बताया. अमरीश ने सवाल पूछा कि क्या वो यही राय पीएम मोदी की मां को भी देंगे? क्या अरुण जेटली की मां को देंगे? मनोज तिवारी देश से माफी मांगे.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सासंद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर सोनिया गांधी छठ पूजा करती तो बुद्धिमान पैदा होता. बता दें कि मनोज तिवारी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान ये बयान दिया था.