नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को राहुल गांधी के आवास पहुंचकर उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करेंगे. युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और कई अन्य नेता गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वे गांधी के आवास के बाहर एकत्र होंगे और गांधी से आग्रह करेंगे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व और मार्गदर्शन करते रहें.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था.


इसके बाद से इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि गांधी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे या किसी दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी.


G-20 सम्मेलन के दौरान ट्रंप और मैक्रों के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी


यह भी देखें