नई दिल्ली: स्टंट करना मौत को दावत देना है. इस चेतावनी के बावजूद लोग अपने जोश में स्टंट करते हुए देखे जाते हैं. मोबाइल से टिकटॉक वीडियो बनाने के चलन ने तो स्टंट को बढ़ावा ही दिया है. जिसका खामियाजा दुर्घटना या मौत के रूप में आए दिन सामने आता है. होली के मौके पर कुछ इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में घटी.
टिकटॉक वीडियो के लिए स्टंट करना पड़ा भारी
खिंडलिया गांव में कपिल नाम के युवक को स्टंट करते टिकटॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. गांववालों का कहना है कि कपिल तेज रफ्तार ट्रैक्टर के आगे के पहिए को हवा में उठाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच दूसरा युवक मोबाइल फोन से उसकी कलाबाजी की शूटिंग कर रहा था. मगर इसी दौरान कपिल का स्ट्रेयिरंग से संतुलन बिगड़ गया और फिर ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर कपिल के ऊपर गिरा जिसकी चपेट में आकर कपिल की मौत हो गयी.
दो महीने पहले हुई थी युवक की शादी, घर में मातम
उसकी मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. 23 वर्षीय कपिल की दो महीने पहले शादी हुई थी. मृतक के परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. छापर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में परिवार की तरफ से किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 15 दिन में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान मौत की ये दूसरी घटना है. 28 फरवरी को राज कुरैशी की टिकटॉक वीडियो के लिए तालाब में जंप लगाने के दौरान मौत हो गई थी.
Exclusive: Zafar Islam से जानिए- वो Scindia को BJP में कैसे लाए ?