सेना में भर्ती के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं का जोश HIGH, बारामूला में युवाओं की भीड़ उमड़ी
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुये एक आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश के कई हिस्सों में कुछ कश्मीरी लोगों को निशाना बनाये जाने का दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ एक वर्ग कश्मीरी लोगों के खिलाफ भी गुस्सा दिखा रहा है. लेकिन सेना ने एक ऐसा वीडिया जारी किया है जिसके बाद कश्मीर के युवाओं के प्रति आपकी सोच बदल जाएगी. सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें काफी संख्या में कश्मीरी युवक सेना में शामिल होने के लिए इकट्ठे हुए हैं.
सेना ने ट्वीट कर कहा, ''आर्म्ड फोर्स में शामिल होने के लिए कश्मीर के युवा काफी संख्या में आए. गांटामूला और बारामूला में भर्ती के लिए लोगों को बुलाया गया था. देशभक्ति का जज्बा, सेना में बेहतर जीवन और करियर का एक विचार कश्मीरी युवाओं को आकर्षित करता है.''
Youth of Kashmir turned in large numbers to join Armed Forces. Recruitment drive is being conducted at Gantamulla, Baramulla. Immense patriotic fervour, idea of better life & career in #IndianArmy are great cause for #KashmiriYouth.@SpokespersonMoD @PIB_India @HQ_IDS_India pic.twitter.com/n5a5SOoh0R
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) February 20, 2019
सेना के इस ट्वीट को एक हजार से अधिक लोगों से रिट्वीट किया है और खुशी जताई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ''कहते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. पाकिस्तान को यह करारा जवाब है, जो सोचता है कि कुछ भटके युवाओं का इस्तेमाल कर वह कश्मीर हथिया लेगा! कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमारा रहेगा. जय हिंद!''
सेना की अपील- अपने बच्चों को सरेंडर के लिए कहें कश्मीरी माता-पिता, नहीं तो मार गिराएंगे
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुये एक आत्मघाती हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश के कई हिस्सों में कुछ कश्मीरी लोगों को निशाना बनाये जाने का दावा किया जा रहा है.