नई दिल्ली: दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रविवार की रात करीब 9 बजे रूपेश नाम के शख्स को गोली मार दी गई. 38 साल के रूपेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. वारदात के बाद से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया. हंगामे को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई.
दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि रुपेश को ड्रग्स तस्करों ने गोली मारी है. लोगों के मुताबिक तैमूर नगर इलाके में खुलेआम नशे का कारोबार किया जाता है. इसके खिलाफ इलाके के लोग लगातार आवाज उठा रहे थे.
रूपेश और उसका भाई भी कई बार लिखित तौर पर पुलिस में इसकी शिकायत कर चुके थे. रविवार रात जब रूपेश अपने बच्चों के साथ खेल रहे थे तभी वहां से गुजरे दो शख्स हवा में फायरिंग करते हुए वहां से निकले. रूपेश ने जब इस पर हल्का सवाल किया तो हत्यारे ने सीने पर गोली मार कर हत्या कर दी.
फिलहाल स्थिति काबू में है और एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस की माने तो अभी तक गोली मारने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के आरोपों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस जवाबदेही से नहीं बच सकती क्योंकि नशे के कारोबार को रोकने के लिए थाने के एसएचओ, डीसीपी से लेकर दिल्ली के कमिश्नर तक शिकायत की जा चुकी है.