ईटानगरः दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के बदले रूप ने ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण जैसे मुद्दे पर चेतावनी की घंटी बजा दी है. हालांकि, कई लोग हैं जो सिर्फ वायु प्रदूषण को ही खतरनाक समझते हैं जबकि ध्वनि प्रदूषण को हम इग्नोर नहीं कर सकते हैं. ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ईटानगर के एक थाने में कई बुलेट सवार युवा पहुंचे. ये सभी बुलेट सवार न तो यहां स्टंट करने के लिए जमा हुए हैं, न हीं लेह-लद्दाख की यात्रा पर निकल रहे हैं. बल्कि इन बाइकर्स के इकट्ठा होने की वजह जानकर आप भी इन्हें सलाम करेंगे.


इन 15 युवाओं ने थाने पहुंचकर मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाए. युवाओं का यह कदम ध्वनि प्रदूषण को लेकर जागरुकता अभियान के समर्थन में कदम माना जा रहा है. ईटानगर पुलिस का ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया है. इसी को ध्यान में रखकर युवाओं ने यह कदम उठाया.


ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता अभियान


दरअसल ये तस्वीरें अरुणाचल की राजधानी ईटानगर की हैं. जब ईटानगर ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया तो शहर के 15 बाइकर्स अपनी बुलेट के साथ पहुंच गए. इन्होंने थाने में अपने मोडिफाई साइलेंसर को हटवाकर पुलिस के इस जागरुकता अभियान के समर्थन का एलान किया.


ध्वनि प्रदूषण से होती है दिल की बीमारियां 


बता दें कि ध्वनि प्रदूषण से ना सिर्फ सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है बल्कि दिल से जुड़ी बीमारियों का भी खतरा रहता है. इसलिए ईटानगर पुलिस ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चला रही है. ईटानगर पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ इस मुहिम के लिए अपनी बुलेट से मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाने वालों की तारीफ कर रहे हैं.


India Weather Update: मुंबई में आज से भारी बारिश का अनुमान, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम


Punjab New CM Announced Live: चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अमरिंदर सिंह को भी भेजा गया न्योता