आंध्र प्रदेश में शक के चलते प्रेमिका और उसके परिजन को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन घायल, हिरासत में आरोपी
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
![आंध्र प्रदेश में शक के चलते प्रेमिका और उसके परिजन को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन घायल, हिरासत में आरोपी Youth tries to burn girlfriend and her family alive in Andhra Pradesh, three injured, accused arrested ANN आंध्र प्रदेश में शक के चलते प्रेमिका और उसके परिजन को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन घायल, हिरासत में आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/ac471be3a191aa2509591d747687b48c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विजयनगरमः आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दिल दहलाने मामला सामने आया है. पुष्पाटी रेगी मंडल के चौडुवाड़ा गांव में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की घटना सामने आई है. विजयनगरम जिले के पुलिस अधीक्षक, एम. दीपिका ने कहा कि रामबाबू और रामूलम्मा पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने छह महीने पहले अपने परिजनों और गांववालों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया था और दोनों की सगाई भी हो गई थी.
बहन और उसका बेटा भी झुलसा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रामबाबू और रामूलम्मा के बीच मतभेद शुरू हो गए थे. गांव के लोगों ने समझाया भी था, फिर भी रामबाबू ने शक की वजह से रामूलम्मा की हत्या करने की कोशिश की. 20 अगस्त को रात 2 बजे करीब जब रामूलम्मा अपने घर के बाहर सो रही थी तब रामबाबू ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. उसने रामूलम्मा (21) को जिंदा जलाने की कोशिश की, पास में सोए हुए रामूलम्मा की बहन संतोषी (26) और बहन का बेटा अरविंद (8) भी आग की चपेट में आ गए और तीनों आग से झुलस कर घायल हो गए.
पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर
पुलिस ने आगे कहा कि दिशा ऐप्प के द्वारा विजयनगरम पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रामूलम्मा, संतोषी और अरविंद को स्थानीय लोगों की सहायता से विजयनगरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी रामबाबू को हिरासत में ले लिया है और आगे की तहकीकात कर रही है.
यह भी पढ़ें
Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद और बरेली में चार ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)