नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अलीगढ़ जिले के पोरा स्टेशन पर एक युवा ने लाल कपड़ा दिखा कर सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को रोक दी ताकि वह सेल्फी ले सके. शुक्रवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
जैसे ही सेल्फी लेने के बाद युवक भागने लगा, तब ड्राइवर ने पीछा, लेकिय लड़का भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बस रेसिंग का वीडियो, यात्रियों की जान खतरे में डाल की ड्राइविंग


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सेल्फी लेने के बाद लड़का फरार हो गया. ट्रेन को रोकने के लिए ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी. इस वाकये के बाद हाथरस में रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह ट्रेन दिल्ली की तरफ आ रही थी और अपने समय से थोड़ी देरी से चल रही थी.


यह भी पढ़ें:खुशखबरी: साल 2021 से यात्रियों को ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म सीट !


ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वाली यह पहली घटना नहीं है. इससे पहेले भी तीन छात्रों ने मिलकर यूपी के टुंडला के नजदीक पटरी पर पत्थर रख दिया था ताकि वे भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेन के साथ सेल्फी ले सकें. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में नाबालिग होने के कारण तीनों को बेल पर रिहा कर दिया गया.