संसद टीवी (Sansad TV) के यू-ट्यूब अकाउंट को यू-ट्यूब ने बंद कर दिया है. इस यू-ट्यूब चैनल से लोकसभा और राज्यसभी की सीधी कार्यवाही और रिकॉर्डेड प्रोग्राम्स दिखाए जाते हैं. मंगलवार सुबह यू-ट्यूब की 'कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन' करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
वहीं संसद टीवी की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि चैनल को हैक कर लिया गया है. यू-ट्यूब सुरक्षा के इस खतरे को ठीक करने पर काम कर रहा है. मंगलवार सुबह जब संसद टीवी का यू-ट्यूब अकाउंट खोला गया तो 404 एरर आया, जिसमें कहा गया कि 'यह पेज उपलब्ध नहीं है. इसके लिए खेद है.'
प्रेस रिलीज में संसद टीवी ने क्या कहा
चैनल बंद होने के बाद संसद टीवी ने प्रेस रिलीज जारी की. इसमें संसद टीवी ने दावा किया कि कुछ हैकर्स ने 15 फरवरी को रात एक बजे उसके चैनल को हैक कर लिया और उसका नाम भी बदलने की कोशिश की गई. हैकर्स ने संसद टीवी का नाम “Ethereum” कर दिया था. संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने इस पर काम किया और सुबह 3.45 बजे तक उसे रीस्टोर कर लिया.
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-आईएन), जो भारत में साइबर सिक्योरिटी की नोडल एजेंसी है, उसने भी इस मामले की जानकारी दी और संसद टीवी को अलर्ट किया. बाद में यू-ट्यूब ने सुरक्षा से जुड़े खतरे को स्थायी रूप से ठीक करने का काम शुरू किया और चैनल को जल्द से जल्द रीस्टोर कर लिया जाएगा.
क्या हैं यू-ट्यूब की गाइडलाइंस
यू-ट्यूब ने चैनल्स के लिए कुछ गाइडलाइंस बनाई हैं, जिसमें किस तरह का कंटेंट नहीं जाना है, उसके बारे में बताया गया है. यह सभी तरह की वीडियो, वीडियो पर कमेंट्स, लिंक और थंबनेल पर लागू होता है. प्लेटफॉर्म के मुताबिक, ये गाइडलाइंस सभी लोगों के लिए बराबर हैं. इसमें मशीन लर्निंग और लोगों के रिव्यूज लिए जाते हैं. यू-ट्यूब के गाइडलाइंस नोट के मुताबिक, हमारी नीति है कि हम यू-ट्यूब को सुरक्षित कम्युनिटी बनाएं साथ ही क्रिएटर्स को अपने अनुभव और सोच को दिखाने की स्वतंत्रता दें.
ये भी पढ़ें- ABG Bank Fraud मामले पर शिवसेना सांसद Sanjay Raut ने ED को घेरा, कहा- कब जा रहे हैं गुजरात?