(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir Youtuber Arrested: माफी मांगने के बाद कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, बनाया था नूपुर शर्मा का विवादित वीडियो
Jammu Kashmir: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर काटने का वीडियो अपलोड को लेकर यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार किया गया है.
Jammu Kashmir Youtuber Arrested: कश्मीर के यूट्यूबर फैसल वानी (Youtuber Faisal Wani) को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैसल ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के सिर काटने का वीडियो अपलोड किया था. उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो ने पुलिस को सार्वजनिक शांति भंग करने और जनता में भय पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए मजबूर किया. जनता के आक्रोश के बाद वानी ने वीडियो को डिलीट कर दिया और वीडियो अपलोड करने के लिए माफी भी मांगी. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अपनी गिरफ्तारी से पहले वानी ने एक और वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि उसका लोगों या किसी धर्म की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर फैसल वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने YouTube पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था जो सार्वजनिक शांति के खिलाफ है और इससे आम जनता में भय और भय पैदा हो गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 505 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सफा कदल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि वानी अपना YouTube चैनल "डीप पेन फिटनेस" चला रहे हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.
वीडियो के लिए मांगी थी माफी
वहीं फैसल वानी ने नए वीडियो में कहा कि मैंने कल रात नूपुर शर्मा के बारे में एक वीडियो अपलोड किया था. यह एक वीएफएक्स वीडियो था जो पूरे भारत में वायरल हो गया और मेरे जैसे निर्दोष व्यक्ति को फंसाया गया. मेरा किसी अन्य धर्म को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इस्लाम धर्म हमें दूसरों का सम्मान करना सिखाता है. उन्होंने कहा कि वायरल होने के बाद उन्होंने विवादास्पद वीडियो को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. हां, मैंने वह वीडियो बनाया था, लेकिन मेरा किसी का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं था. मैंने कल रात ही वीडियो को हटा दिया, लेकिन मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे खेद है.
विवादित टिप्पणी का हो रहा जोरदार विरोध
बता दें कि, पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर कुछ टिप्पणी करने को लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी भी मिल रही हैं. वहीं देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने राजमार्गों को जाम कर दिया, पथराव किया, सड़कों पर टायर जलाए, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई स्थानों पर पुलिस वाहनों को आग लगा दी.
ये भी पढ़ें-
West Bengal Protest: हावड़ा की घटना के बाद बदले गए पुलिस कमिश्नर, नमाज के बाद भड़की थी हिंसा