(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूट्यूबर ने बना दी 'मोर करी' बनाने की रेसिपी, वीडियो वायरल, दर्ज हुआ केस, यूट्यूबर हुआ फरार
Peacock Curry:तेलंगाना के सिरसिल्ला जिले में एक यूट्यूबर के खिलाफ 'मोर करी रेसिपी' पर कथित रूप से एक वीडियो अपलोड करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
Peacock Curry: तेलंगाना से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां सिरसिल्ला के कोडम प्रणय कुमार नाम के एक यूट्यूबर ने एक वीडियो अपलोड लिया है. इस वीडियो में वो मोर करी बनाने का तरीका बता रहा है. इस वीडियो को अपलोड करने के बाद ये कुछ ही देर में वायरल हो गया. इसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस यूट्यूबर को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार पर मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि ये वीडियो पशु क्रूरता को बढ़ावा देता है. इसके अलावा इसमें एक संरक्षित प्रजाति की हत्या भी शामिल है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करी को जब्त कर लिया है. करी को जांच के लिए लैब में भेजा गया है. अगर दावे सही साबित होते हैं तो प्रणय कुमार को गंभीर कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि भारत में मोरों को रखना या पकड़ना अवैध माना जाता है. इस कानून का उल्लंघन पर सख्त जुर्माना लगाया जा सकता है. पुलिस ने बताया है कि यूट्यूबर प्रणय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. वहीं, पशु अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद वीडियो को भी हटा दिया गया है.
पुलिस कर रही है यूट्यूबर की तलाश
राजन्ना सिरिसिला जिले के एसपी अखिल महाजन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस तरह की गतिविधियों को करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे रिमांड पर भेजा जाएगा.