Youtuber Namra Qadir: हसीन चेहरे के पीछे छिपी है साजिश...हनीट्रैप के जरिए व्यापारी से ऐंठे 80 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Namra Qadir Arrested: यूट्यूबर नामरा कादिर (Namra Qadir) का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब 24 नवंबर को एक व्यापारी ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई.
Youtuber Namra Qadir Arrested: शातिर यू-ट्यूबर नामरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नामरा कादिर पर एक व्यापारी से 80 लाख रुपये ऐंठने का आरोप है. एक बिजनेसमैन की शिकायत के बाद पुलिस ने नामरा को सोमवार की देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. नामरा कादिर को फिलहाल 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. वो अपने पति के साथ मिलकर ये हनीट्रैप का काला धंधा करती थी.
यूट्यूबर नामरा कादिर (Namra Qadir) की असलियत उस वक्त सामने आई जब 24 नवंबर को एक व्यापारी ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई. कादिर ने व्यापारी को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी.
हनीट्रैप में फंसाकर 80 लाख रुपये की वसूली
यूट्यूबर नामरा कादिर पर आरोप है कि उसने बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपये की वसूली की थी. इस काम में कादिर का पति भी शामिल था. नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. बादशाहपुर निवासी व्यापारी ने अगस्त महीने में पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि वह काम के सिलसिले से 22 वर्षीया नामरा कादिर नाम की युवती से सोहना रोड पर स्थित एक होटल में मिला था. उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी.
हुश्न के जाल में कैसे फंसाया?
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कादिर ने उसे विराट बैनीवाल से भी मिलवाया और परिचय करवाया कि वो भी एक यू ट्यूबर है और उसका साथी है. उन्होंने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए दो लाख एडवांस की मांग की. नामरा से पहले से परिचित होने की वजह से मैंने दो लाख रुपये दे दिए. जब ऐड का काम लाया तो उन्होंने 50 हजार की और मांग की. वो भी पैसे दे दिए लेकिन उन्होंने मेरा काम नहीं किया. नामरा ने साजिश रचते हुए कहा कि वो उसे पसंद करती है और शादी के बंधन में बंधना चाहती है.
कादिर का पति फरार
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि एक दिन क्लब में पार्टी के दौरान नामरा और बैनीवाल ने उन्हें शराब पिलाई. होटल बुक करने के बाद तीनों एक कमरे में सो गए. सुबह उठने पर नामरा (Namra Qadir) ब्लैकमेल करने लगी. रेप केस में फंसाने की धमकी दी. व्यापारी ने पुलिस को बताया को अबतक कुल करीब 80 लाख रुपये की उनसे वसूली की गई. इस मामले में कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल अभी फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: