PM नरेंद्र मोदी से मिले वाईएस जगन मोहन रेड्डी, NDA में शामिल होने की अटकलें तेज
जगन मोहन रेड्डी के इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अभी 23 और 24 सितंबर को अमित शाह से मुलाकात की थी.
![PM नरेंद्र मोदी से मिले वाईएस जगन मोहन रेड्डी, NDA में शामिल होने की अटकलें तेज YS Jagan Mohan Reddy meets pm narendra modi PM नरेंद्र मोदी से मिले वाईएस जगन मोहन रेड्डी, NDA में शामिल होने की अटकलें तेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07030126/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इन मुद्दों में पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए लंबित धनराशि जारी करना भी शामिल है. जगन मोहन रेड्डी के इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अभी 23 और 24 सितंबर को अमित शाह से मुलाकात की थी.
वाईएसआर कांग्रेस के राजग में शामिल होने की अटकलों के बीच आठ महीने बाद रेड्डी और मोदी की मुलाकात हुई है. बैठक के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 40 मिनट तक चली बैठक में रेड्डी ने लंबित बकाया धनराशि और कडपा इस्पात संयंत्र जैसी विभिन्न परियोजनाओं के लिए मंजूरी पर चर्चा की.। बैठक के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के संसदीय दल के प्रमुख वी विजय साई रेड्डी भी मौजूद थे.
Shri @ysjagan, @AndhraPradeshCM called on PM @narendramodi. pic.twitter.com/UoSi9rkdYK
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2020
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मोदी से दस हजार करोड़ रुपये के लंबित राजस्व अनुदान और पोलावरम परियोजना के लिए 3,250 करोड़ रुपये को जारी करने तथा कुर्नूल जिले में उच्च न्यायालय की स्थापना का अनुरोध किया. रेड्डी ने प्रधानमंत्री से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत किये गए सभी वादे निभाने का भी अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से कृष्णा-गोदावरी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर शीर्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद वह अपने निजी विमान से विजयवाड़ा के लिये रवाना हो गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)