YS Sharmila Arrested: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को चलो सचिवालय आंदोलन के दौरान गुरुवार (22 फरवरी, 2024) को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य सरकार के खिलाफ विरोध कर रहीं वाईएस शर्मिला और अन्य कांग्रेस नेताओं को विजयवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने कहा कि वाईएस शर्मिला और अन्य कांग्रेस नेताओं को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि मार्च करने की अनुमति नहीं थी दरअसल, शर्मिला बेरोजगार युवाओं के समर्थन में मार्च निकाल रही थीं, लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. 


वाईएस शर्मिला ने क्या कहा?
इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वाईएस शर्मिला ने कहा, ''मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और राज्य सरकार मुझसे डरती है. मैं सिर्फ बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सचिवालय जाना चाहती थीं. काफी शर्मनाक है कि महिला राजनेता के साथ इस तरह से किया जा रहा है. मैं वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हूं और लड़ाई करती रहूंगी.''


वाईएस शर्मिला ने क्या कहा?
वाईएस शर्मिला ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर करते हुए वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. क्या अन्याय के खिलाफ बोलेंगे तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा. कांग्रेस आंध्र प्रदेश की अध्यक्ष होने के बाद भी मेरे साथ ऐसा हो रहा तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा.






उन्होंने आगे कहा कि क्या हम एक लोकतांत्रिक देश में जी रहे हैं? ये दुखी करने वाला है कि पुलिस कांग्रेस के वर्करों को गिरफ्तार कर रही है. फोटो में दिख रहा है कि वाईएस शर्मिला को महिला पुलिसकर्मी ले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: जो किसान हमें खाना खिलाते, उन पर क्यों चला रहे पैलेट गन...अंधा कर देगी मोदी सरकार?- ओवैसी का बयान