YS Sharmila attack on KCR: तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने KCR सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वाईएस शर्मिला के मुताबिक केसीआर सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है. 


वाईएस शर्मिला ने दावा किया कि उनको हाउस अरेस्ट करके रखा गया है. उन्होंने दावा किया, "मुझे हाईकोर्ट जाने के लिए भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. मुझे नोटिस नहीं दिया गया है. कुछ भी आधिकारिक नहीं है लेकिन हर जगह पुलिस है." उन्होंने आरोप लगााया "केसीआर पुलिस विभाग का उपयोग कर रहे हैं"


सीएम KCR पर लगाए गंभीर आरोप


वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा, "पुलिस का इस्तेमाल करके केसीआर उनके अधिकारों का कुचल रहे हैं. पदयात्रा को लेकर भूख हड़ताल करने के बाद से मुझे घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. मुझे हाईकोर्ट भी जाने नहीं दिया जा रहा है. कुछ भी आधिकारिक नहीं है, कोई भी नोटिस नहीं दी गई है, लेकिन हर जगह पर पुलिस कौ तैनात कर दिया गया है." बता दें कि तेलंगाना में उनकी पदयात्रा रोके जाने पर वह भूख हड़ताल पर बैठ गई थीं. जिससे उनकी तबियत खराब हो गई थी. 


 






भूख हड़ताल से तबियत खराब हो गई थी


शनिवार-रविवार (10-11 दिसंबर) की दरिमियानी रात भूख हड़ताल के कारण शर्मिला की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत की निगरानी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि शर्मिला का ब्लर प्रेशर और ग्लूकोज लेवल खतरनाक स्तर तक गिर गया था. डॉक्टरों ने इससे उनके गुर्दों को नुकसान पहुंचने की बात कही थी. 


सरकार पर पदयात्रा रोकने का आरोप


वाईएस शर्मिला ने मीडिया से कहा था, ''कोर्ट ने शुरू में हमें पदयात्रा करने की अनुमति दी थी. यह हमारे पास मूल अनुमति के अलावा है. इस सबके बावजूद केसीआर सरकार ने हमें पदयात्रा करने की इजाजत नहीं दी. मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.'' राज्य सरकार की ओर से पदयात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर शर्मिला ने हैदराबाद में अंबेडकर की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन और उपवास करने के लिए कथित तौर पर ज्ञापन सौंपा था. 


ये भी पढ़ें-Delhi liquor Scam: सवालों की लिस्ट लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी से पूछताछ करने पहुंची CBI, कविता ने कहा था- जांच के लिए हूं तैयार