जगन मोहन रेड्डी का जिक्र कर रोने लगीं कांग्रेस नेता YS शर्मिला, जानें भाई का नाम लेते ही क्यों हुईं भावुक
YS Sharmila: YS शर्मिला अभी जगन मोहन रेड्डी और अपने दिवंगत पिता YS राजशेखर रेड्डी की संपत्तियों, जिसमें कंपनियां और जमीनें शामिल हैं, को लेकर पारिवारिक विवाद में उलझी हुई हैं.
YS Sharmila Reddy: कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) ने शनिवार (26 अक्तूबर) को अपने भाई और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के बीच चल रहे संपत्ति विवाद के बारे में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान शर्मिला ने कहा "भगवान सब देख रहे हैं और मुझे भरोसा है मेरे साथ न्याय होगा".
मीडिया से बातचीत के दौरान वो भावुक हो गईं. इस समय वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और वाईएस शर्मिला अपने दिवंगत पिता और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की कंपनियों और जमीनों सहित संपत्तियों से संबंधित एक पारिवारिक विवाद में उलझे हुए हैं.
परिवार में बढ़ती दरार
वाईएसआर कांग्रेस में बगावत के बीच वाईएस शर्मिला रेड्डी ने अपने भाई जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए. मीडिया के सामने भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "क्या कोई धर्मी व्यक्ति अपनी जन्म देने वाली मां को संपत्ति विवाद में घसीटेगा?" शर्मिला ने यह भी खुलासा किया कि जगन वाईएस राजशेखर रेड्डी के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, जो चाहते थे कि उनकी संपत्ति में सभी पोते-पोतियों का बराबर हिस्सा हो.
शर्मिला ने अपने भाई के लिए कह दी बड़ी बाात
शर्मिला ने जगन के प्रति अपने दर्द को व्यक्त करते हुए कहा, "मैंने उनकी आज्ञा का पालन किया, लेकिन उसके बदले में मुझे क्या मिला?" उन्होंने यह भी कहा कि जगन के कारण उन्हें संपत्तियों में रुचि खोनी पड़ी है. अंत में उन्होंने चुनौती दी कि वे जो कह रही हैं वह ठोस सबूत हैं और पूछा कि क्या जगन अपने बच्चों से कोई वादा कर सकते हैं?
राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना
इस भावुक बयान ने न केवल परिवार के भीतर की स्थिति को उजागर किया है, बल्कि राजनीतिक अटकलों को भी हवा दी है. इस संकट ने वाईएसआर कांग्रेस में बढ़ते तनाव को दर्शाया है जिससे पार्टी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:
'चीन के साथ एलएसी पर गश्त समझौते का मतलब ये नहीं कि सब कुछ सुलझ गया', बोले एस जयशंकर