YS Sharmila Attack On KCR: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआरटीपी की चीफ वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि केसीआर की पार्टी सबसे स्वार्थी और महत्वाकांक्षा से भरे हुए लोगों से भरी हुई है. इन लोगों का सिर्फ एक ही मकसद है पैसे कमाना.
उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. कालेश्वरम परियोजना सबसे बड़ा घोटाला है और इन सभी मुद्दों को हम लोग ही उजागर करने वाले हैं. उन्होंने ये आरोप अपनी गिरफ्तारी के बाद मिली बेल के बाद लगाया है. दरअसल, मंगलवार, 29 नवंबर 2022 को शर्मिला केसीआर के आधिकारिक आवास पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान वो एक कार में सवार थीं, जिसे पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया.
अदालत से मिली बेल
पुलिस ने जब उन्हें अदालत में पेश किया तो स्थानीय कोर्ट ने उन्हें बेल भी दे दी. वाईएस शर्मिला ने ये विरोध प्रदर्शन तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस कार्यकर्ताओं के उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में निकाला था. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख ने सोमवार को उनकी 'प्रजा प्रस्थानम' नामक राज्यव्यापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में कथित हमले की निंदा की थी और फिर मंगलवार को तेलंगाना के सीएम के सरकारी आवास परिसर कार्यालय की और मार्च निकाला.
शर्मिला की पदयात्रा में हुआ था हमला
शर्मिला को बाद में एसआर नगर थाने ले जाया गया. जिस सड़क पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मार्च कर रहे थे, उस पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुई. वारंगल जिले में बीते दिन सोमवार को उस समय हल्का तनाव व्याप्त हो गया था, जब शर्मिला की राज्यव्यापी पदयात्रा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कैरावैन पर हमला किया गया और उसमें आग लगा दी गई, जबकि एक वाहन की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: Telangana: आंध्र सीएम जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रदर्शन का वीडियो वायरल