टिक टॉक पर 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बनाने वाले युवराज ने कहा- भारत सरकार के फैसले के साथ हूं
भारत सरकार ने सोमवार को 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया था. इन एप्स में टिक टॉक भी शामिल है जिसे भारत में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं खासतौर पर यह युवाओं के बीच लोकप्रिय है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. देश मे चीन को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, जिसमें से एक है चीनी एप्स को बैन करना. भारत सरकार ने कल ही चीन की 59 एप्स को बैन किया है जिसमें से एक ‘टिक टॉक’ भी है, जो हमारे देश के युवाओं में काफी प्रचलित भी है.
‘टिक टॉक’ के एकाएक बंद होने के बाद से बड़ी संख्या में युवाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बंद हुआ है, जो उनकी प्रसिद्धि का एक कारण था. इसी मसले पर एबीपी न्यूज ने एक टिक-टोक स्टार नाम युवराज से बात की जिन्होंने महज 8 से 10 महीनों के भीतर ही ‘टिक टॉक’ पर 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए हैं.
'भारत सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं' यह पूछे जाने पर की सरकार के आदेश को वह कैसे देखते हैं युवराज ने कहा, "मैं सबसे पहले यही बात कहना चाहूंगा कि ‘टिक टॉक’ महज एक प्लेटफार्म था, जिसके बंद होने से मुझे या मेरे जैसे अन्य युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए. क्योंकि अब भी बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मौजूद हैं सोशल मीडिया पर जो आपको प्रसिद्धि दिलवा सकते हैं. मैं अब ‘टिक टॉक’ को छोड़कर दूसरे अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल करूंगा. साथ ही यह बात भी कहना चाहूंगा कि भारत सरकार ने जो भी फैसला लिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं और हमेशा भारत सरकार के फैसले के साथ ही रहूंगा. हां इतना जरूर है कि टिक-टॉक की वजह से मेरी प्रतिभा दुनिया के सामने निकल कर आई और बहुत बड़े-बड़े लोगों ने मेरे डांस को सराहा है, जिनमें से बॉलीवुड की प्रमुख हस्ती अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्वीटर पर मेरे डांस की तारीफ की थी."
'अपनी बहन से टिक टॉक के बारे में पता चला'
युवराज ने बताया, ''मुझे अपनी बहन से ‘टिक टॉक’ के बारे में पता चला था. वह कभी-कभी ‘टिक टॉक’ पर वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थी. मैंने भी उससे पूछा कि यह क्या है और वीडियो कैसे अपलोड करते हैं, फिर मुझे मेरी बहन ने टिक टॉक के बारे में बताया. मैं अपने डांस स्टेप ‘टिक टॉक’ पर डालने लगा. शुरुआत में मुझे फॉलोअर्स बनाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मेरे डांस स्टेप्स को लोगों ने सराहा और मुझे काफी पसंद भी किया गया. लगभग 8 से 10 महीने के अंदर मेरे 60 लाख से ज्यादा 6.1 मिलियन फॉलोअर्स बन गए. मैं यही कहूंगा ‘टिक टॉक’ एक ऐसा प्लेटफार्म है जो देश विदेश में आपको फेमस बनाता है."
'टिक टॉक की तरफ से शायद कोई पेमेंट नहीं दी जाती है' यह पूछने पर कि जिनके वीडियो ज्यादा देखे जाते हैं या जिनके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं उन्हें क्या टिक टॉक पेमेंट भी करता है युवराज ने कहा, "टिक टॉक की तरफ से शायद कोई पेमेंट नहीं दी जाती है. हां टिक टॉक पर मुझे प्रसिद्धि बहुत मिली है. न केवल देश बल्कि विदेशों में भी मेरी डांस की तारीफ हुई है. टिक टॉक आपको फेमस करने का काम करता है. पेमेंट वाली बात मेरे सामने नहीं आई है और शायद टिक टॉक पेमेंट करता भी नहीं है."
यह भी पढ़ें: