मीरा कुमार को दी गयी जेड प्लस सिक्योरिटी
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की सुरक्षा में इजाफा करते हुये उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गयी है. विपक्षी दलों की ओर से कल मीरा कुमार की उम्मीदवारी घोषित किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुये उन्हें सर्वाधिक सुरक्षा प्राप्त लोगों की कैटेगरी में शामिल किया है.
सूत्रों के मुताबिक जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद अब कुमार को 24 घंटे दिल्ली पुलिस के सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों का सुरक्षा घेरा मिलेगा.
यूपीए सरकार के कार्यकाल में पांच साल तक लोकसभा अध्यक्ष रहीं मीरा कुमार को फिलहाल एक्स कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुयी है. इस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को सेमी-ऑटोमेटिक रायफल से लैस एक सुरक्षाकर्मी की हर समय सुरक्षा मिलती है. जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद मीरा कुमार को अब कमांडो सहित 36 सुरक्षाकर्मियों का सुरक्षा घेरा मिलेगा.
इससे पहले राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के लिये घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केन्द्र सरकार की ओर से जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जा चुकी है. कोविंद ने आज इस पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया.