कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले राजमार्ग को खोलने का काम शुरू, ज़ोजिला दर्रा से हटाई गई बर्फ
अभी आने वाले दिनों में प्रशासन सड़क को आम लोगों के लिए खोलने पर आखिरी फैसला लेगा. ज़ोजिला के साथ साथ गुरेज़ को बांदीपोर से जोड़ने वाली सड़क पर भी बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है.
श्रीनगर: मौसम में सुधार के साथ ही कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले राजमार्ग को खोलने का काम भी शुरू हो गया है. लद्दाख को जोड़ने वाली सड़क के सबसे दुर्गम इलाके ज़ोजिला दर्रासे बर्फ को हटाने का काम पूरा हो चुका है. फरवरी के महीने में ही सड़क से बर्फ हटाने का काम पूरा होना एक नया कीर्तिमान है.
राजमार्ग पर अभी भी बीस फ़ीट से ज़्यादा बर्फ मौजूद है, जिसको काट कर सड़क को यातायात योग्य बनाया जा रहा है. आमतौर पर ज़ोजिला सड़क अप्रैल महीने में आम लोगों के लिए खोली जाती है, लेकिन इस बार सीमा सड़क संगठन ने भीषण बर्फ़बारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद इतनी जल्दी सड़क से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है.
अभी आने वाले दिनों में प्रशासन सड़क को आम लोगों के लिए खोलने पर आखिरी फैसला लेगा. ज़ोजिला के साथ साथ गुरेज़ को बांदीपोर से जोड़ने वाली सड़क पर भी बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि इस साल कश्मीर में रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी हुई है.
समझौते के बाद LAC से आई चीनी सैनिकों के तंबू उखड़ने की तस्वीर, बोरिया-बिस्तर समेटकर लौटे वापस