Zomato: नवरात्रि में जोमैटो से ऑर्डर किया वेज मोमोज, ग्राहक को मिला नॉन-वेज, कंपनी ने दिया ये जवाब
Online Food Delivery: ग्राहक की शिकायत के बाद जोमैटो और मोमोज बनाने वाली कंपनी ने माफी मांगते हुए डिटेल मांगी ताकि समस्या का जल्द समाधान हो सके. इसके कुछ देर बाद ग्राहक ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Zomato Big Mix-Up: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वजह है कंपनी की ओर से की गई गलती. दरअसल, एक व्यक्ति ने जोमैटो पर वेद मोमोज ऑर्डर किया था, लेकिन उसे वेज की जगह नॉन वेज मोमोज मिला.
चैत्र नवरत्रि में इस तरह की गलती पर ग्राहक ने काफी असंतोष व्यक्त किया और कंपनी की जमकर आलोचना की. दरअसल, नवरात्रि में अधिकतर हिंदू नौ दिनों तक मांसाहारी भोजन का सेवन करने से परहेज करते हैं.
ग्राहक ने एक्स पर की शिकायत
अकाश गुप्ता नाम के कस्टमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लाल नॉन-वेज लेबल वाले मोमोज बॉक्स की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हैलो वाउमोमो, ज़ोमैटो, मैं पूरी तरह से शाकाहारी हूं और मैंने वेज मोमोज ऑर्डर किया था, लेकिन मुझे आपके आउटलेट से सभी नॉनवेज आइटम मिले हैं. सबसे बुरी बात ये है कि अभी नवरात्रि है. आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं.”
जोमैटो ने जताया गलती के लिए खेद
इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ज़ोमैटो ने लिखा, “हाय आकाश, यह एक बड़ा मिक्स-अप है. यह बहुत गंभीर है और निश्चित रूप से यह वह सर्विस नहीं है जिसके लिए हम खड़े हैं. ऑर्डर आईडी को डीएम के माध्यम से साझा करें. ताकि हम इस समस्या को जल्द से जल्द हल कर सकें.
Hi Akash, this is one big mix-up. It's very serious and certainly not what we stand for. Mind sharing the order ID via DM so that we can resolve it ASAP. https://t.co/jcTFuGT2Se
— Zomato Care (@zomatocare) April 15, 2024
मोमोज देने वाली कंपनी का भी आया जवाब
ग्राहक के रिएक्शन पर वाह मोमो ने भी जवाब दिया और एक्स पर लिखा, “प्रिय आकाश! आपको हुई किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. हम कभी नहीं चाहेंगे कि ऐसा कुछ हो. आपसे अनुरोध है कि कृपया अपनी डिटेल हमसे crmsupport@wowmomo.com पर शेयर करें ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें. हालांकि इन दोनों जवाब के बाद ग्राहक ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि मामला कैसे सुलझाया गया और गलती किसकी थी.
Dear Akash! We sincerely apologize for any inconvenience. We would never want something like this to be happen. Requesting you to please share your invoice and contact details at crmsupport@wowmomo.com so that we can get in touch with you.
— Wow! Momo (@Wowmomo4u) April 15, 2024
पहले भी कई बार सामने आई है ऐसी गलती
यह पहली बार नहीं है कि जोमैटो या स्विगी जैसे ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म पर इस तरह की गलती सामने आई हो. इससे पहले भी कई कस्टमर्स वेज फूड की जगह नॉन वेज फूड मिलने की शिकायत कर चुके हैं. पिछले साल अप्रैल में, एक एक्स यूजर नताशा भारद्वाज ने एक्स पर लिखा था कि उसने स्विगी के एक रेस्तरां से आलू के साथ बिरयानी चावल का ऑर्डर दिया था. उसे जो डिश मिली उस पर शाकाहारी का निशान था लेकिन जब पैकेट खोला गया तो अंदर मांस का टुकड़ा मिला.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

