ZyCoV-D Vaccine: फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार को वैक्सीन की स्पलाई शुरू कर दी है. ये ZyCoV-D वैक्सीन निडिल फ्री बतायी जा रही है. इसका मतलब ये कि इसे लगवाने पर सुई चुभने वाला दर्द नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने इस वैक्सीन का 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. बताया जा रहा है कि ये वैक्सीन केवल उन लोगों को लगाई जाएगी जिन्हें अब तक एक भी डोज नहीं लगा है. 
 
निडिल फ्री वैक्सीन को जेट इंजेक्ट से लगाया जाएगा. जानकारों के मुताबिक, इस वैक्सीन के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं है. ये एक इंट्रा-डर्मल वैक्सीन के रूप में है जिसके चलते मांसपेशियों में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती. ZyCoV-D वैक्सीन को जेट एप्लीकेटर या इजेंक्टर के माध्यम से लगाया जाएगा. मतलब वैक्सीन को हाई प्रेशर से स्किन में इंजेक्ट किया जाएगा.


इंफेक्शन फैलने के खतरे को करता कम


इस वैक्सीन का सबसे अनोखा फायदा ये है कि इसे लगावाने वाले को दर्द कम होता है. थोड़ा दबाव महसूस हो सकता है. दूसरा फायदा ये कि इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बाकी वैक्सीन की तुलना में कम हो जाता है. 


वैक्सीन की लगेंगी तीन डोज


ZyCoV-D पहली वैक्सीन बतायी जा रही है जिसकी तीन डोज लगेंगी. अब तक जितनी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है उसकी या तो सिंगल या डबल डोज दिया जा रहा है लेकिन ZyCoV-D वैक्सीन के तीन डोज लगेंगे. जानकारी के मुताबिक तीनों डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाए जाएंगे. इस वैक्सीन की हर डोज 265 रुपये की होगी. वहीं, निडिल-फ्री एप्लिकेटर के लिए अलग से 93 रुपये चुकाने होंगे.


कितनी प्रभावी? 


ZyCoV-D वैक्सीन को पूरी तरह भारत में तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि जायडस कैडिला ने इस वैक्सीन को 28 हजार वॉलंटिर्यस पर टेस्ट किया है. टेस्ट के नतीजो के आधार पर कंपनी का दावा है कि ये वैक्सीन 66.60 प्रतिशत असर दार है. इस टेस्ट में 12 से 18 साल के बच्चे सेमत सभी वर्ग के लोग शामिल थे.


यह भी पढ़ें.


Watch: Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर गोलीबारी करने वाले 2 गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर


Schools Reopening: आज से इस राज्य में खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल, ऑफलाइन होंगी 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा