Covid-19 Vaccine: देश को एक और कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है. 18 साल से ऊपर से लोगों के लिए जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन सरकार को दिसंबर में सप्लाई होने लग जाएगी. सरकार ने जायडस कैडिला की एक करोड़ वैक्सीन डोज का शुरुआती ऑर्डर दिया है. यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
इससे पहले रविवार को बताया गया था कि जायडस कैडिला की कोविड वैक्सीन जायकोव-डी केवल वयस्कों को ही लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय देश में बनी और बिना सुई वाली वैक्सीन को टीकाकरण अभियान में शामिल करने की मंजूरी दे चुका है. सरकार ने कंपनी से इसके लिए तैयारी करने को कहा था. मंत्रालय इस टीके की एक करोड़ खुराक के लिए पहले ही अहमदाबाद स्थित कंपनी को खरीद का ऑर्डर दे चुका है.
एक सूत्र के मुताबिक, जायकोव-डी, जिसे भारत के औषधि नियामक ने 12 साल और अधिक आयु के लोगों को देने की मंजूरी दी है, वह राष्ट्रीय कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी केवल वयस्कों को ही लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा था कि सरकार बच्चों को कोविड-रोधी टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी फैसला एक्सपर्ट की राय के आधार पर ही लिया जाएगा.
जायडस कैडिला वैक्सीन को 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आपात इस्तेमाल की अनुमति मिल जाने के मद्देनजर बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के संबंध में मांडविया ने कहा था कि दुनिया में कहीं भी बच्चों को बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. हालांकि कुछ देशों में बच्चों का सीमित टीकाकरण शुरू किया गया हैय जायकोव-डी ऐसा पहला कोविड रोधी टीका है जिसे भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को लगाने की मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें
वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की हुई क्रैश लैंडिंग, सामने आया वीडियो
Punjab Election 2022: नई पार्टी और चुनाव में जीत को लेकर क्या कुछ बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह