दवा कंपनी जायडस कैडिला ने सोमवार को कहा कि मैक्सिको में कोविड-19 के मरीजों पर उसकी दवा डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजे सकारात्मक हैं. बता दें कि जायडस कैडिला को जून 2020 में मैक्सिको के नियामक प्राधिकरण से कोविड-19 के इलाज की संभावित दवा डेसीडुस्टैट के परीक्षण की अनुमति मिली थी.
दवा से रेड रुधिर कणिकाओं के निर्माण में हुई बढ़ोतरी
वहीं कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड के इलाज में डेसीडुस्टैट के दूसरे चरण के परीक्षण सकारात्मक रहे हैं. कंपनी ने बताया कि इस दवा के इस्तेमाल से लाल रुधिर कणिकाओं के निर्माण में बढ़ोतरी हुई और ऑक्सीजन स्तर में भी सुधार हुआ है.
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में आई कमी
इधर कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 हो गए हैं. कुल एक लाख 53 हजार 470 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ तीन लाख 30 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 84 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.
सभी राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 24 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 23लाख 37 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 5.70 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस दो फीसदी से भी कम है.
ये भी पढ़ें
बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत
लॉकडाउन में अरबपतियों की संपत्ति 35 फीसदी बढ़ी, गरीबों को पड़ गए खाने के लाले: ऑक्सफैम