Zydus Cadila's Vaccine: ZyCoV-D के प्राइस को लेकर अगले हफ्ते तक हो जाएगी स्थिति साफ- शर्विल पटेल
साथ ही उन्होंने कहा है कि, कंपनी मिड-सितंबर से इस वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगी. कंपनी की योजना सालाना 10-12 करोड़ डोज बनाने की है. डीसीजीआई ने शुक्रवार को इसके आपात इस्तेमाल की इजाजत दी है.
Zydus Cadila's Vaccine: जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D के प्राइस को लेकर अगले हफ्ते तक स्थिति साफ हो जाएगी. जायडस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शर्विल पटेल ने ये बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, कंपनी मिड-सितंबर से इस वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगी. साथ ही अक्टूबर से हर महीने एक करोड़ वैक्सीन के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी की योजना सालाना 10-12 करोड़ डोज बनाने की है.
डॉक्टर शर्विल पटेल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया, "हमारी कोविड-19 वाक्किने ZyCoV-D 66 फीसदी असरकारक है. साथ ही ये डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी 66 फीसदी असरकारक है." बता दें कि, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने शुक्रवार को ZyCoV-D के आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.
बता दें कि ZyCoV-D ऐसी छठी वैक्सीन है, जिसे देश में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पुतनिक-वी, और अमेरिका की मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन को देश में आपात इस्तेमाल की इजाजत दी गई है.
12 साल या उससे ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी ये वैक्सीन
पीएम नरेन्द्र मोदी भी ZyCoV-D के निर्माण को एक बड़ी उपलब्धि बता चुकें हैं. पीएम ने कहा, "भारत पूरे जोश के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. दुनिया की पहली डीएनए आधारित 'ZyCov-D' वैक्सीन को मिली मंजूरी हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों का नतीजा है. ये देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है."
यह भी पढ़ें
EPFO घोटाले पर एबीपी न्यूज़ की ख़बर का असर, 2 और कर्मचारी निलंबित, अब तक 7 लोग सस्पेंड
सुप्रीम कोर्ट के बाहर 16 अगस्त को युवती संग आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने तोड़ा दम