By: एजेंसी | Updated at : 19 Feb 2019 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा मंगलवार को अपनी खराब सेहत के कारण प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष धनशोधन के एक मामले में अपनी निर्धारित पेशी पर नहीं पहुंच सके. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाड्रा के वकीलों ने मामले के जांच अधिकारी को सूचित किया कि उनके मुवक्किल की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह (वाड्रा) विदेशों में जमीन खरीदने के लिए धन शोधन के आरोप की जांच के संबंध में हाजिर होने में असमर्थ हैं.
अधिकारियों ने कहा कि वाड्रा बुधवार को या किसी दूसरी तारीख को हाजिर हो सकते हैं. निदेशालय ने इस महीने वाड्रा से तीन दिनों में कुल 23 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है. दिल्ली की एक अदालत ने उनसे कहा है कि वह जांच एजेंसी की पूछताछ में सहयोग करें.
वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने 19 लाख ब्रिटिश पाउंड मूल्य की संपत्ति लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वॉयर इलाके में धनशोधन के जरिए खरीदी है. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि लंदन में वाड्रा की अनेक नयी संपत्तियां हैं. इनमें दो घर भी हैं, जिनमें एक का मूल्य 50 लाख और दूसरे का 40 लाख ब्रिटिश पाउंड है. इसके अलावा उनके छह अन्य घर और अन्य संपत्तियां हैं.
वाड्रा ने विदेशों में अवैध ढंग से संपत्तियां हासिल करने के आरोपों से इंकार करते हुये इसे उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया है. सूत्रों ने बताया कि बीते तीन अवसरों पर वाड्रा के बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए हैं. निदेशालय वाड्रा से धनशोधन के ऐसे ही एक अन्य मामले में दो बार जयपुर में पूछताछ कर चुका है. यह मामला बीकानेर में कथित तौर पर जमीन घोटाले से संबंधित है.
पाक के पीएम पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं इमरान खान
यह भी देखें
वर्ल्ड वॉर में शहीद हुए सैनिकों के मिले अवशेष: भारत से क्या है संबंध?
नक्सलियों पर सुरक्षा बलों का बड़ा प्रहार, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर एनकाउंटर में 7 नक्सली किए ढेर
महाराष्ट्र में मंच और तारीख तैयार, लेकिन अब भी मुख्यमंत्री के चेहरे का इंतजार, जानिए कब क्या हुआ
चक्रवाती तूफान फेंगल से चेन्नई में बाढ़, अस्पतालों-घरों में भरा पानी; स्कूल बंद; 10 Updates
'बांग्लादेश मुद्दे पर राजनीति कर रही BJP', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र को घेरा
Dua Lipa Concert: दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचीं राधिका अंबानी, पॉपस्टार ने परफॉर्म किया शाहरुख खान का मैशअप तो फिदा हुईं सुहाना खान
अगर विराट कोहली ने कप्तान बनने से किया इनकार, तो जानें फिर किसे मिलेगी RCB की कमान
Bank Jobs 2024: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, 85 हजार मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन
साढ़ू का ईगो हर्ट हुआ तो साले को पहना दी 2.5 करोड़ रुपये की माला, वायरल हो रहा वीडियो