IMA Passing out Parade: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड आज सादगी से आयोजित की जा रही है. बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी ली. इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ें. इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट हुए. इस कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत भी शामिल होने वाले थे.


राष्ट्रीय शोक के चलते लाइट एंड साउंड शो रद्द


शेड्यूल में पूर्व निर्धारित मल्टी एक्टिीविटी डिस्पले और लाइट एंड साउंड शो को राष्ट्रीय शोक के चलते रद्द कर दिया गया है. तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी-फाइव हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना और वायुसेना के 13 अधिकारियों और जवानों का निधन हो गया था.


देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल


इस हादसे के बाद घटनाक्रम से अचानक सब कुछ बदल गया. पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए, इनमें से 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले, जबकि आठ मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया और तुर्कमेनिस्तान की सेना को 68 युवा सैन्य अधिकारी मिले.


यह भी पढ़ें-


Farmers Protest: आंदोलन खत्म होने के बाद किसानों की घर वापसी शुरू, आज पूरे देश में मनाएंगे विजय दिवस


Omicron Latest Update: देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के अबतक 32 केस दर्ज, मुंबई में रैली और मोर्चा निकालने पर लगी रोक