Indian Railway: बेटिकट रेल यात्रा करने वालों से उत्तर रेलवे ने वसूले 100 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना
Indian Railway Collects 100 Crore Fine:बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए उत्तर रेलवे ने 100 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है
Indian Railway Collects 100 Crore Fine: बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों से उत्तर रेलवे ने 100 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है. बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए उत्तर रेलवे ने अलग अलग स्टेशनों पर और रेलगाडि़यों में गहनता से चेकिंग जांच अभियान चलाया था. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने इस वर्ष एक अप्रैल 2021 से लेकर 5 दिसंबर 2021 तक टिकट चेकिंग अभियान चलाया था. और इस दौरान उत्तर रेलवे ने बिना टिकट या अनधिकृत रेल यात्रा करने वालों से 100 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है.
बेटिकट यात्रियों से 100 करोड़ की वसूली
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल के मुताबिक 01.04.2021 से 05.12.2021 के बीच बिना टिकट यात्रा और अनधिकृत यात्रा करने वालों के खिलाफ उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर और रेलगाडि़यों में आयोजित किए गए विभिन्न टिकट जॉंच अभियानों में उत्तर रेलवे की टिकट जॉंच से प्राप्त आय 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी. आशुतोष गंगल ने टिकट जॉंच अभियानों में शामिल समस्त कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की करते हुये कहा कि उत्तर रेलवे बिना टिकट यात्रा/अनधिकृत यात्रा के मामलों से निपटने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार की टिकट जॉंचों का अभियान चलाती रहेगी.
देशभर में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे की कारवाई
देश के अलग अलग जोन में रेलने वे बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. सेंट्रल रेलवे जोन ने भी अप्रैल से नवंबर के बीच अभियान चलाया था और 17 लाख लोगों को खिलाफ कारवाई करते हुये सेंट्रल रेलवे ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बेटिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला है. सेंट्रेल रेलवे ने 23,816 यात्रियों के मास्क नहीं पहनने पर भी 26 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें