Indian Railway: अमृतसर-डेराबाबा नानक दैनिक समेत पंजाब के रेल यात्रियों की सुविधा के लिये भारतीय रेल चलाने जा रहा कई अनारक्षित ट्रेनें, जानें ट्रेनों के डिटेल्स
Indian Railway Update for Punjab: उत्तर रेलवे पंजाब में रेल यात्रियों की सुविधा के कई अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
Indian Railway Update for Punjab: उत्तर रेलवे पंजाब में रेल यात्रियों की सुविधा के कई अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अलग अलग गंतव्यों स्थानों के लिये ये अनारक्षित स्पेशल रेलगाडियों का संचालन किया जा रहै है. पंजाब के रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये के उत्तर रेलवे अमृतसर-डेराबाबा नानक समेत विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित अनारक्षित स्पेशल रेलगाडि़यों का संचालन कर रहा जिसकी सूची इस प्रकार है.
1. 06942/06941 अमृतसर-खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
06942 अमृतसर-खेमकरण दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे खेमकरण पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06941 खेमकरण- अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक खेमकरण से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.20 बजे अमृतसर पहुँचेगी .
मार्ग में यह रेलगाड़ी 06942/06941 अमृतसर-खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी भगतन वाला, संगराना साहिब, घोलवर, वरपाल, दुखनवारन, तरन तारन, रूरे असल, जंदको, कैरों, पट्टी, बोपराई, घरयाला,बलतोहा, रत्तोके और गुडवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
2. 06928/06927 अमृतसर-डेराबाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
06928 डेराबाबा नानक-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक डेराबाबा नानक से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अमृतसर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06927 अमृतसर-डेरा बाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से सांय 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 07.10 बजे डेराबाबा नानक पहुँचेगी.
मार्ग में 06928/06927 डेराबाबा नानक-अमृतसर-डेरा बाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी वेरका, मजीटा, कोटला गुजरां, फतेहगढ़ चूरियां, हरदोरावल, रामदास और रतर छत्तर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
3. 06947/06948 अमृतसर-कादीयान-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
06947 अमृतसर-कादीयान दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.30 बजे कादीयान पहुँचेगी । वापसी दिशा में 06948 कादीयान-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक कादीयान से सांय 04.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 06.05 बजे अमृतसर पहुँचेगी.
मार्ग में 06947/06948 अमृतसर-कादीयान दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी वेरका, कठुनंगल, जयन्तीपुरा और बटाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
4. 06970/06969 जलंधर सिटी-नकोदर-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
06970 जलंधर सिटी-नकोदर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जलंधर सिटी से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 06.55 बजे नकोदर पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 06969 नकोदर-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक नकोदर से सबह 07.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.10 बजे जलंधर सिटी पहुँचेगी.
मार्ग में यह 06970/06969 जलंधर सिटी-नकोदर-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी लयालपुर, खालसाहॉल्ट और जामशेर खास, थाबलके और सोनतलई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
5. 04400/04399 जलंधर सिटी-जैंजो-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
04400 जलंधर सिटी-जैंजो दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जलंधर सिटी से सांय 05.05 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 08.55 बजे जैंजो पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 04439 जैंजो-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जैंजो से सबह 05.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.20 बजे जलंधर सिटी पहुँचेगी.
मार्ग में 04400/04399 जलंधर सिटी-जैंजो-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी चिहेरू, फगवाड़ा, मंथाली, कुलथम अबदल्ला शाह, बहराम, मालूपोता, बंगा, खटकर कलां, करिहा, नवांशहर, दोआबा, राहों, गढ शंकर, सतनौर, बदेशरन, सेला खुर्द तथा महिंगरवाल और दोआबा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
6. 04749/04750 ब्यास- तरन तारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 06 दिन
04749 ब्यास-तरन तारन अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन ब्यास से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे तरन तारण पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 04750 तरन तारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना प्रत्येक रविवार को छोडकर प्रतिदिन तरन तारन से पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.05 बजे ब्यास पहुँचेगी.
मार्ग में 04749/04750 ब्यास- तरन तारन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी भलोजला हॉल्ट, सैदपुर, जलालाबाद हॉल्ट, खादुर साहिब, गोंइदवाल साहिब, विलेज वेन पोहन तथा मलमोहरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
7. 01608/01609 बैजनाथ पपरौला-पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
01609 पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन पठानकोट से दोपहर 03.20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.40 बजे बैजनाथ पपरौला पहुँचेगी.
वापसी दिशा में 01608 बैजनाथ पपरौला –पठानकोट दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.12.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रतिदिन बैजनाथ पपरौला से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे पठानकोट पहुँचेगी.
मार्ग में 01608/01609 बैजनाथ पपरौला-पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी पंचरूखी, पालमपुर हिमाचल, परोड, चामुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोती, कांगडा मंदिर, कांगडा, कोपर लहर, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हॉल्ट, गुलेर, नंदपुर भतौली, बरयाल हिमाचल, नगरोटा सूर्यंम, मेघराजपुरा, हरसर देहरी, जवानवाला शहर, भरमार, बल्ले दा पीर लारथ, तलाड़ा, नूरपुर रोड, कंडवाल हॉल्ट तथा डलहौजी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
8. 09771 जलंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल
09771 जलंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल दिनांक 05.12.2021 से अग्रिम सूचना तक जलंधर सिटी से सुबह 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे अमृतसर पहुँचेगी.
मार्ग में 09771 जलंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी सूरा नुस्सी, करतारपुर, हमीरा, ढिलवां, ब्यास, बुतारी, तंगरा, जंडियाला तथा मननवाला स्टेशनों पर ठहरेगी.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Update: वंदे भारत में सफर के दौरान मिलेगा स्वादिस्ट दिश, IRCTC ने बदला खाने का Menu