कोरोना का कहर: देश के 30 फीसदी मरीज और 40 फीसदी मौत अकेले महाराष्ट्र में
देश में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 24.56 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा पहले से बढ़ा है.
![कोरोना का कहर: देश के 30 फीसदी मरीज और 40 फीसदी मौत अकेले महाराष्ट्र में India's 30 pc corona patients and 40 pc deaths in Maharashtra alone कोरोना का कहर: देश के 30 फीसदी मरीज और 40 फीसदी मौत अकेले महाराष्ट्र में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29203608/corona-123.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र: देश में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. देश के 30 फीसदी कोरोना मरीज और 40 फीसदी मरने वालों की संख्या अकेले महाराष्ट्र में ही है. मरने वालों का रेट महाराष्ट्र में देश के औसत से 1.08 फीसदी ज्यादा है. वहीं रिकवरी रेट महाराष्ट्र में देश से 9.67 फीसदी कम है.
महाराष्ट्र में बुधबार सुबह तक कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 9000 को पार कर गई है. यहां 9318 लोग इस वायरस से पीड़ित हो गए हैं, जिनमें से 1388 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है. 400 की मौत हुई है. महाराष्ट्र के कुल मरीजों में अबतक 4.29 फीसदी लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट 14.89 फीसदी दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र में देश के औसत से मरने वालों का रेट ज्यादा है. जबकि रिकवरी रेट कम है.
बात मुंबई की 9318 में से 6,169 कोरोना केस अकेले महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से आए हैं. 400 में से 244 मौतें मुंबई में हुई हैं. 798 लोग ठीक हुए हैं. मुंबई में मौत का प्रतिशत 3.95 है और रिकवरी रेट 12.93 फीसदी है.
देश में बढ़ा रिकवरी रेट देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात ये है कि साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 31,332 हो गयी है. इनमें से 22,629 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि 7695 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 1007 लोगों के मरने की अधिकारिक पुष्टि हुई है. देश में मरने वालों का रेट फिलहाल 3.21 फीसदी है और रिकवरी रेट 24.56 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बीच केदारनाथ धाम के भी खुले कपाट, लेकिन दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु
संतों की हत्या: संजय राउत के ट्वीट पर बोली योगी सरकार- महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता ना करें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)