पटना नगर निगम की पहल: सब्जी मंडियों में बनाई गई डिसइंफेक्शन टनल, एक बार में पूरा शरीर हो जाएगा सैनेटाइज
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सब्जी मंडियों में डिसइंफेक्शन टनल बनाई गई है. इससे गुजरने वाले के ऊपर कुछ सेंकेंड्स के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव होता है जिससे पूरा शरीर सैनेटाइज हो जाता है.
पटना: देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है.कई राज्यों की तरफ़ से लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की अपील भी की गयी है. राज्यस्तर पर भी लगातार कोरोना संक्रमण को कम करने की सरकार की तरफ़ से कोशिशें जारी हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी नगर निगम की तरफ़ से हर जगहों पर कीटाणुनाशक दवा, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित रूप से छिड़काव किया जा रहा है. इस बीच पटना नगर निगम द्वारा एक विशेष डिसइंफेक्शन टनल बनाई गई है. इससे एक बार में कोई भी अपना पूरा शरीर सैनेटाइज कर सकता है.
पटना नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सब्जी मंडियों में विशेष डिसइंफेक्शन टनल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लोगों को अपना पूरा शरीर सैनेटाइज करने की सुविधा मिलेगी.पटना के डॉक्टर कॉलोनी चौक पर राजेंद्र नगर सब्जी मंडी के पास इस टनल का निर्माण किया गया है.
नोज़ल के ज़रिए छिड़काव
सब्जी मंडी में दाखिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस टनल में गुजरते हुए जाना होगा. टनल में एंट्री गेट और एग्ज़िट गेट दो अलग-अलग छोर पर तैयार किए गए हैं सैनेटाइजिंग टनल के लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को एक छोर से प्रवेश कर दूसरे छोर से निकलना होगा. टनल में प्रवेश करते ही चारों तरफ से उस व्यक्ति पर सैनेटाइजर (सोडियम हाइपोक्लोराइट) स्प्रे होगा जिससे उस व्यक्ति के शरीर पर मौजूद कीटाणु खत्म हो जाएंगे. इस स्प्रे में रसायन एवं पानी की मात्रा को विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया जाएगा. टनल में नोजल के जरिए इस रसायन का छिड़काव कुछ सेंकेंड्स मात्र के लिए किया जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति को इससे कोई एलर्जी ना हो.
भीड़भाड़ वाली जगह को ध्यान में रख की गयी ये पहल
कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. हालांकि आमलोगों के लिया सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी गई हैं. लिहाज़ा सब्जी मंडी हर दिन खुल रही है.अक्सर इन मंडियों में लोग आते हैं और भीड़भाड़ की स्थिति हो जाती है. ऐसे में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जाता है. भीड़ एकत्रित होने से संक्रमण फैलने का भय बना रहता है. इसी को देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा विभिन्न सब्जी मंडियों में इस विशेष टनल का प्रबंध किया गया है.
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगी टनल
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक़ सैनिटाइजेशन की सुविधा सब्जी मंडियों में ही दी गयी है जो हर रोज़ 12 घंटे खुली रहेगी.पटना नगर निगम द्वारा राजेंद्रनगर सब्जी मंडी, मीठापुर सब्जी मंडी, दीघा सब्जी मंडी, बाजार समिति एवं मुसल्लहपुर सब्जी मंडी में इसकी व्यवस्था की जाएगी.
बिहार में सबसे पहले पटना में किया गया विशेष प्रबंध
नगर निगम की तरफ़ से दी गयी जानकारी के मुताबिक़ हैदराबाद, हुबली, मैसूर, तिरुपुर, सलेम, इरोड, गोरखपुर आदी शहरों में ऐसे टनल का प्रबंध किया गया है. यानि बिहार में यह सुविधा सबसे पहले पटना नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. प्रत्येक टनल का निर्माण 1.50-2 लाख रुपये की लागत से टाटा एवं आएश्रा टेक्नोफैब द्वारा किया जा रहा है.
राज्य में अबतक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 22 है टनल के निर्माण के बाद भीड़भाड़ से संक्रमण का ख़तरा कितना कम हो सकता है ये आने वाले दिनों में स्पष्ट हो सकेगा.
Coronavirus Live Updates: सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जानकारी- लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किया जा रहा है विचार: ANI In Details: मलेरिया की दवाई को लेकर भारत-अमेरिका आमने सामने, जानें क्या है पूरा विवाद | बड़ी बातें