हरियाणा के इन 7 जिलों में कल तक बंद रहेंगी इंटरनेट और SMS सेवाएं
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 2 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. बीती 26 जनवरी को किसान आंदोलन में हिंसा हुई थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया था.
नई दिल्लीः किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी अस्थाई रोक को मंगलवार यानी 2 फरवरी शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. जिन जिलों में सरकार ने इस रोक को बढ़ाया है, उनमें कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं. सोमवार को इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी. 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद राज्य में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया था.
उनके मुताबिक इन सात जिलों में वॉयस कॉल को छोडकऱ इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 2 फरवरी 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है. इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को हुई हिंसक घटनाओं के बाद यह निर्णय किया गया. अंबाला में खट्टर ने कहा था कि ऐसी स्थिति में अस्थायी समयावधि के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करना उपयुक्त हैं और चीजें सामान्य होते ही इन्हें बहाल कर दिया जाएगा.