Interpol General Assembly 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंटरपोल  की 91वीं वार्षिक महासभा आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में 195 देशों के पुलिस प्रमुख और जांच एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर को समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इस बैठक को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, बैठक के दौरान दिल्ली के कुछ इलाको में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.  


इन होटलों में ठहरेंगे प्रतिनिधि


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक 195 देशों के प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली के 7 नामी होटलों में की गई है. इसमें द ललित, द इंपीरियल, शांगरी ला, ली मेरिडियन, द ओबेरॉय, हयात रीजेंसी और द अशोक जैसे होटल शामिल हैं. भारत में इंटरपोल का वार्षिक कार्यक्रम होना सबसे अहम है, क्योंकि 2022 हमारी आजादी का 75वीं वर्षगांठ का वर्ष भी है. बता दें कि पिछली बार भारत में यह बैठक 25 साल पहले 1997 में हुई थी.


अधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधि अपने होटलों से प्रगति मैदान, जेएलएन स्टेडियम और एयरपोर्ट के बीच यात्रा करेंगे. वहीं होटलों से लेकर प्रगति मैदान तक प्रतिनिधियों के रास्ते के लिए ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा, ताकि उनके परेशानी ना हो. 


ये मार्ग रहेंगे प्रभावित


प्रतिनिधियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए अशोका रोड, फिरोज शाह रोड, जनपथ, बाराखंभा रोड, सिकंदरा रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, पंचशील मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, शांतिपथ, महर्षि रमन मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, गुड़गांव रोड, एरोसिटी और टी3 अप्रोच रोड, धौला कुआं फ्लाईओवर और मेहराम नगर सुरंग पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा.  


वर्क फ्रॉम होम की अपील की


दिल्ली पुलिस की तरफ से तमाम कॉर्पोरेशन्स, संगठनों आदि से अपील की है कि उक्त दिनों के दौरान अपने अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराया जाए, खासतौर से उनसे जिनका काम महत्वपूर्ण न हो. ताकि यातायात सुचारु रह सके. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने निजी वाहनों की जगह बस या मेट्रो से यात्रा करें. इसके अलावा नई दिल्ली जिला और आसपास के जिलों में आने-जाने वाले लोग यातायात की समस्या से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाये गए मार्ग का प्रयोग करें.