मुंबई: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ एक बड़ा नाम लगा है. मुंबई में उसे ड्रग्स सौदागरों की रीढ़ की हड्डी बताया जा रहा है और उसका नाम करीम लाला है. आरोपी न सिर्फ तस्करों के माध्यम से मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई करता है बल्कि धंधे में वेश्यावृत्ति का भी इस्तेमाल करता है. फिलहाल एजेंसी को उसकी तलाश है.


ड्रग्स तस्करों का प्रमुख नाम है करीम लाला


एनसीबी सूत्रों के मुताबिक करीम लाला एमडी की सप्लाई मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में करता है और अपने आप को अंडरवर्ल्ड से कम नहीं समझता. बीती रात एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की टीम ने मुम्बई के वर्सोवा, लोखड़वाला, कुर्ला, डोम्बिवली, वाशी में रेड डालकर 100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 4 लोगों को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान एनसीबी को एक ऐसी जानकारी मिली है जिसने उसके होश उड़ा दिए.


एनसीबी का मानना है कि अनवर लाला उर्फ करीम लाला 90 के दशक का अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से काफी प्रभावित है और काले धंधे में दहशत बनाने के लिए उसने अपना नाम अंडरवर्ल्ड डॉन के समान रख लिया है. मुंबई में ड्रग्स सप्लायरों की लिस्ट में उसका नाम प्रमुख है. उसका नेटवर्क काफी बड़ा है. उसके मातहत कम से कम 60 से 70 छोटे और बड़े ड्रग तस्कर हैं.


ये तस्कर उसके एक इशारे पर ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और आसपास के इलाकों में करते हैं. उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण इलाका मुंबई का सबर्ब है जहां बॉलीवुड के कलाकार और बड़े नाम रहते हैं. करीम लाला संगठित होकर धंधा करता है. अपने पेशे में उसे काफी ईमानदार माना जाता है. करीम लाला पिछले 6 सालों से एमडी की सप्लाई मुंबई और आसपास के इलाकों में कर रहा है.


उसके पास कुछ वेश्या भी ड्रग्स की सप्लाई करती हैं. ये वेश्या ऑटो रिक्शा टैक्सी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर ड्रग्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती हैं. एनसीबी का मानना है कि महिलाओं पर लोगों को कम शक होता है. जिसकी वजह से ड्रग्स सप्लाई का काम सफलतापूर्वक हो जाता है. एनसीबी का कहना है कि हर एक अपराधी का एक फ्रंट फुट होता है जिसकी आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करता है. उसकी वजह से उस पर लोगों का शक भी नहीं जाता. करीम लाला के साथ भी कुछ ऐसा ही मामला है.


कपड़े के कारोबार की आड़ में काला धंधा


करीम लाला पेशे से कपड़े का एक व्यापारी है. ये कुर्ला इलाके से अपनी गैंग का संचालन करता है. मुंबई के बांद्रा लिंक रोड इलाके पर स्थित एक मॉल में उसका ऑफिस भी है. एनसीपी ने उसे पकड़ने के लिए ऑफिस और घर दोनों जगह पर छापेमारी की. लेकिन पकड़ से बच निकला. पुलिस को शक है कि न सिर्फ मुंबई में बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी करीम लाला ड्रग्स की सप्लाई करता है और उसके गुर्गे हर जगह सक्रिय हैं.


कार्रवाई के दौरान एनसीबी ने वर्सोवा इलाके से मेहुल मिस्त्री नाम के ड्रग्स तस्कर को भी पकड़ा है. ये करीम लाला के लिए काम करता था. मेहुल वरसोवा लोखंडवाला और अंधेरी इलाकों में टीवी एक्टर्स और स्ट्रगलिंग एक्टर्स को एमडी की सप्लाई करता है. मेहुल के साथ-साथ एनसीबी के अधिकारियों ने शब्बीर और अफजल नाम के दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.


निजी कंपनियों और PSU को भी मिल सकेगा अपराध का सरकारी रिकॉर्ड, CCTNS का जल्द मिल सकता है एक्सेस


राजस्थान: स्कूल और कॉलेज समेत धार्मिक, राजनीतिक आयोजनों पर 15 जनवरी तक रोक का फैसला