Israel and Syria Crisis : इजराइल ने एक बार फिर सीरिया पर एयर स्ट्राइक की है. बुधवार शाम को इजराइल की ओर से दमिश्क साउथ पर हमला किया गया. सीरिया स्टेट मीडिया के मुताबिक, शाम को किए गए इस हमले में मटीरियल का काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि फरवरी में इजराइल द्वारा सीरिया पर यह दूसरी एयर स्ट्राइक है.


इसलिए इजराइल कर रहा एयर स्ट्राइक


इजराइल की तरफ से यह हमला सीरिया की तरफ से 9 फरवरी को किए गए एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल अटैक का जवाब है. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को किए गए हमले का टारगेट सीरिया का आर्मी पोस्ट था. हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.


क्या है दोनों देश के बीच विवाद की वजह


बता दें कि इजराइल और सीरिया के बीच विवाद काफी पुराना है. इसके पीछे की वजह गोलान हाइट्स इलाका है. यह गोलान पहाड़ी के नाम से भी मशहूर है. यह एरिया कभी सीरिया का था. 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इजराइल ने इस जगह पर अपना कब्जा जमा लिया. मौजूदा समय में इजराइल इस जगह पर करीब 317 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 अरपब 75 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रहा है. इस जगह की वजह से ही दोनों देशों के बीच टकराहट है.


इसलिए महत्वपूर्ण है गोलान


गोलान के पीछे इजराइल का इतना फोकस इसलिए है क्योंकि यहां से सीरिया की राजधानी दमिश्क महज 60 किलोमीटर ही दूर है. गोलान की ऊंची पहाड़ियों से दमिश्क को आराम से देखा जा सकता है. गोलान में फसल की पैदावार भी काफी अच्छी है.  


ये भी पढ़ें


Ukraine Conflict: अमेरिकी अधिकारी का दावा, रूस ने यूक्रेन बॉर्डर के पास 7000 सैनिक बढ़ाए


Brazil Rains: ब्राजील में तबाही लाई भारी बारिश, भूस्खलन में कम से कम 78 लोगों की मौत