जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने बारामूला में किया सीज़फायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत एक घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें अख्तर बेगम नाम की महिला की मौत हो गई. उनके बाटग्रान स्थित घर पर एक गोला आकर गिरा.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को सीज़फायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की, जिसमें 48 साल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी के पास 12 जून की सुबह बिना उकसावे के सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की.’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें अख्तर बेगम नाम की महिला की मौत हो गई. उनके बाटग्रान स्थित घर पर एक गोला आकर गिरा. इस घटना में 23 वर्षीय युवती घायल हुई है. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलाबारी में चार घर और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हुई है.
कई परिवारों ने भूमिगत बंकरों में शरण ली, कई अन्य उरी तहसील में सुरक्षित स्थानों पर चले गए.
Madhya Pradesh का नौजवान जो पटवारी बनते बनते Auto चालक बन गया..कब होंगी नौकरी Unlock?| Ghanti Bajao
ये भी पढें:
मध्य रेलवे ने बनाया ‘कैप्टन अर्जुन’ रोबोट, रेलवे स्टेशन पर करेगा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
Unlock-1: यात्रियों को ले जाने वाली बसों और माल ढोने वाले ट्रकों पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं- गृह मंत्रालय