जम्मू: पीडीपी को बड़ा झटका, कद्दावर नेता सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
पीडीपी के कद्दावर नेता ने पार्टी छोड़ते वक्त गंभीर आरोप लगाए. मंगलवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती को ड्राइंग रूम के नेता कार्यकर्ताओं से दूर कर रहे हैं.
जम्मू: जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक के कद्दावर नेता और पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को उन्होंने पार्टी छोड़ते वक्त गंभीर आरोप लगाए. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पीडीपी कुछ ड्राइंग रूम नेताओं की पार्टी बन कर रह गयी है और पार्टी का भविष्य अन्धकार में है.
पीडीपी ड्राइंग रूम नेताओं की बन गई है पार्टी-सुरेंद्र
राजनीतिक प्रेक्षकों के लिए सुरेंद्र का पार्टी छोड़ना पीडीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सुरेंद्र हाल ही में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य और पार्टी के महासचिव के पद से इस्तीफा दे चुके थे. अब, पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को पीडीपी से अपना नाता तोड़ लिया. पार्टी को अलविदा कहते वक्त उनके साथ उनके विधानसभा क्षेत्र नौशेरा के सभी पार्टी पदाधिकारियों ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.
कद्दावर नेता सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी को कहा अलविदा
इस्तीफा देते समय सुरेंद्र चौधरी काफी भावुक थे और उन्होंने बहुत दुखी मन से पार्टी को अलविदा कहने की बात कही. सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि जिस धर्मनिरपेक्ष पीडीपी की नींव पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रखी थी, अब ये पार्टी कुछ ड्राइंग रूम नेताओं की पार्टी बनकर रह गई है. सुरेंद्र चौधरी का दावा है कि ड्राइंग रूम नेताओं की बदौलत महबूबा की मुश्किलें बढ़ रही हैं और उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ड्राइंग रूम नेताओं का कोई जनाधार नहीं है और अपनी गलत राय के चलते महबूबा को बुरी तरह से फंसा रहे हैं.
सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती के आसपास कुछ ड्राइंग रूम नेताओं और माफिया सरगना ने जाल बिछा रखा है और उन्हें कार्यकर्ता तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी ने अपनी दशा और दिशा नहीं सुधारी तो भविष्य में पार्टी का कोई नाम पता नहीं होगा. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पीडीपी की नींव मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रदेश में शांति के लिए रखा था लेकिन पीडीपी के नए नेता महबूबा मुफ्ती को लोगों से दूर कर रहे हैं.
मनसुख हिरेन केस: DVR, नंबर प्लेट और प्रिंटर... वाजे के सामने NIA को मीठी नदी से मिले 'अहम सबूत'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लिया फैसला, बेंगलुरु में नही लगाया जाएगा लॉकडाउन