जम्मू: राजौरी में पक्षियों की रहस्यमय तरीके से मौत, बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल लिए गए
देश में बर्ड फ्लू के कहर के बीच जम्मू के राजौरी इलाके में पक्षियों की मौत हो रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है. मारे जाने वाले पक्षियों में सबसे ज्यादा कौवे हैं. जांच के लिए उनके सैंपल इकट्ठा कर लिए गए हैं.
जम्मू: उत्तर भारत में तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू के बीच जम्मू के राजौरी जिले में कई पक्षियों के शव पाए गए हैं. मारे गए पक्षियों में ज्यादातर कौवे हैं जिनकी मौत संदिग्ध परिस्थितयों में हुई है. पड़ोसी राज्य हिमाचल और पंजाब में फैल रहे बर्ड फ्लू के मामलों के बीच जम्मू के राजौरी जिले के पीर पंजाल पहाड़ों में कई पक्षियों के संदिग्ध अवस्था में मारे जाने के मामले सामने आए हैं.
इलाके में पक्षियों के इस तरह मारे जाने से प्रशासन सकते में है और अब अधिकारी कह रहे हैं कि मारे गए सभी पक्षियों के सैंपल लिए गए हैं और इनकी जांच की जाएगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से रजौली जिले के इस पीरपंजाल इलाके में कई पक्षी संदिग्ध अवस्था में मारे जा रहे हैं और मारे जाने वाले पक्षियों में सबसे ज्यादा कौवे हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक शुरुआत में इक्का-दुक्का पक्षी ही इस तरह से रहस्यमय परिस्थितियों में मारे जा रहे थे लेकिन अब क्योंकि देश में बर्ड फ्लू फैल रहा है ऐसे में इन पक्षियों के संदिग्ध रूप में मारे जाने की संख्या में भी वृद्धि हुई है.