जम्मू: शराब की तस्करी की शिकायतों को लेकर आबकारी विभाग सख्त, चलाएगा जांच अभियान
कोरोना वायरस को हराने के लिए ज़रूरी लॉकडाउन के बीच जम्मू शहर और बाहरी क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों से हो रही शराब की तस्करी की शिकायतों पर अब प्रदेश का आबकारी विभाग सख्त हो गया है. इसके लिए व्यापक जांच अभियान चलाए जाने की योजना बनाई गई है.
जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जम्मू में प्रशासन के पास शराब की चोरी-छिपे तस्करी की शिकायतें लगतार मिल रही हैं. इन धांधलियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश आबकारी विभाग ने शहर की सभी शराब की दुकानों के स्टॉक की जांच करने के आदेश दिए हैं. ऐसी दुकानों पर सिकंजा कसने के लिए अब प्रदेश एक्साइज विभाग के कमिश्नर ने शहर की सभी शराब की दुकानों का स्टॉक और अन्य रिकॉर्ड चेक करने के आदेश दिए है.
इस आदेश में कहा गया है कि विभाग के पास लगातार ऐसी शिकयतें आ रही है कि शराब के विक्रेता चोरी छिप कर लॉकडाउन में शराब बेच रहे हैं. प्रदेश के एक्साइज कमिश्नर राजेश शवन अपने आदेश में कहा है कि शहर के बाहरी इलाकों आरएसपुरा, बिश्नाह और अखनूर में शराब की दुकानों की जांच मंगलवार को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक चलेगी.
इस आदेश में कहा गया है कि विभाग के अधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज़रूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह जांच करेंगे और इसी बीच इन दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच करेंगे ताकि शराब तस्करी का पता लगाया जा सके. इस जांच के दौरान आबकारी विभाग के अलावा दुकान के मैनेजर ही दुकान में रहेंगे. इस आदेश में कहा गया है कि जम्मू पूर्व की 13 दुकानों, नार्थ में 13, जम्मू सेंट्रल रेंज की 3, जम्मू पश्चिम की 3, बिश्नाह की 2, आरएसपुरा की 2 और अखनूर में 3 शराब की दुकानों की चरणबद्ध तरीके से जांच होगी.
जब फ्लाइट कैंसिल हो गई तो टिकट के पैसे क्यों नहीं लौटाए जा रहे? सुप्रीम कोर्ट का सवाल जम्मू पुलिस ने किया शराब तस्करों को गिरफ्तार, 131 बोतलें बरामद