Jammu-Kashmir: चुनाव की सुगबुगाहट से पहले BJP ने बुलाई अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगा चिंतन
बीजेपी का दावा है कि इस बैठक में न केवल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी बल्कि कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षा के हालातों पर भी चिंतन होगा.
BJP Meeting: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव की सुगबुगाहट से पहले बीजेपी (BJP) ने 2 दिन की स्टेट वर्किंग कमिटी की बैठक (BJP State Working Committee Meeting) बुलाई है. बीजेपी का दावा है कि इस बैठक में न केवल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी बल्कि कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षा के हालातों पर भी चिंतन होगा.
जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इस प्रक्रिया के बाद प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. चुनाव की सुगबुगाहट के बीच शनिवार से भारतीय जनता पार्टी की 2 दिन की स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हुई है, जिसमें जम्मू और कश्मीर से स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है. पार्टी के उप प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि यहां पहले बैठक इसलिए बुलाई गई है क्योंकि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर मैं चुनाव कराने का ऐलान कर चुकी है.
बैठक में इन विषयों पर होगा चिंतन
उन्होंने कहा कि इस बैठक में न केवल चुनाव पर तैयारियों पर चर्चा होगी बल्कि जिस तरह से कश्मीर में प्रवासी लोगों को विस्थापित कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को निशाना बनाया जा रहा है उस पर भी चिंतन होगा. सुनील शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कश्मीर में स्थाई शांति स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है और उसके लिए काम कर रही है. उनके मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं और बीजेपी इस बार चुनाव प्रदेश में सरकार बनाने के लिए लड़ेगी.
इसे भी पढ़ेंः-