जम्मू: शनिवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित चार और मरीज़ों की मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 81 हो गया है. वहीं, प्रदेश में इस महामारी से संक्रमण के अब तक 5834 मामले आ चुके हैं. प्रदेश में शनिवार 20 जून को 154 नए मामले आए.
कश्मीर घाटी में अब तक 71 की मौत
पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. शनिवार को इस महामारी से कश्मीर घाटी में 4 लोगों की जान चली गयी, जिसके साथ ही कश्मीर घाटी में इस वायरस में मरने वालो का आंकड़ा 71 पहुँच गया, जबकि जम्मू में अब तक इस बीमारी ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
शनिवार को प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के 154 नए मामले सामने आये, जिनमें सीआरपीएफ के 14 जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस के 5 जवान, 4 गर्भवती महिलाओं समेत 2 डॉक्टर शामिल है. प्रदेश में जिन नए मामलों की पुष्टि शनिवार को हुई उनमें से 11 जम्मू, 6 उधमपुर, 7 कठुआ, 6 रामबन और 4 डोडा ज़िलों से हैं.
डेढ़ साल की बच्ची भी संक्रमित
स्वास्थ विभाग के मुताबिक शनिवार को सामने आये नए मामलों में 34 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है. जम्मू ज़िले में सामने आये 11 नए मामलों में 7 यात्री शामिल हैं, जिनमें से अखनूर में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल है. यहां पति, पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित पायी गयी है.
वहीं, जम्मू कश्मीर से शनिवार को 142 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. प्रदेश में अभी तक इस महामारी से संक्रमित 3336 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी भी 2417 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें
जम्मूः बेकाबू ट्रॉले ने पेट्रोल टैंकर समेत कई वाहनों को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत