जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है. कुलगाम के चावलगाम इलाके में सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है. 1 आतंकवादी को सेना ने मार गिराया है. फिलहाल एनकाउंटर जारी है. एक ट्वीट में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल ने एक खोजी अभियान शुरू किया है. सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे. तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया.


इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया और सेना के एक्शन में एक आतंकवादी मारा गया. इससे पहले रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के एक दल पर हथगोला फेंका था. पुलिस ने बताया था कि हमले में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था, 'शाम छह बजकर 25 मिनट पर, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में नेहामा चौक पर 18 बटालियन सीआरपीएफ दल पर एक हथगोला फेंका जो सड़क किनारे फटा'. 


#KulgamEncounterUpdate: 01 unidentified #terrorist killed. #Operation in progress. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/Ax07aZekkX


— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 11, 2021


बीते दिनों कश्मीर में कई नागरिकों की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी. बीजेपी जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने मंगलवार को कहा था कि घाटी में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर की जा रही निर्दोष नागरिकों की हत्या केन्द्र शासित प्रदेश में शांति भंग करने की पाकिस्तानी साजिश है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी मुसलमानों और इस्लाम का सबसे बड़ा दुश्मन है. श्रीनगर के बोहरी कदल में सोमवार की शाम हुई सेल्समैन मोहम्मद इब्राहिम खान की हत्या की निंदा करते हुए रैना ने कहा था कि कायर पाकिस्तानियों ने अपने परिवार के लिए रोटी कमाने निकले एक निर्दोष व्यक्ति का खून बहाकर पाप किया है.

ये भी पढ़ें


Troika Plus Meeting: पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी बोले- तालिबान विश्व के साथ संवाद में रखता है दिलचस्पी, अफगानिस्तान को मदद की दरकार


दलाई लामा ने चीन पर साधा निशाना, कहा- विविधता को नहीं समझते हैं वहां के नेता