जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने मांगी नए टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि हवाई अड्डे में नया सिविल टर्मिनल बनाया जा रहा है, लेकिन उसका निर्माण कब तक पूरा होगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
![जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने मांगी नए टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट Jammu Kashmir High Court asks for status report of new terminal construction ANN जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने मांगी नए टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/30200253/Jammu-HC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को अगले चार सप्ताह के भीतर जम्मू हवाई अड्डे के टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. अदालत ने यह आदेश जम्मू हवाई अड्डे में यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर दायर हुई एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिए. जम्मू हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज़ पर विकसित किये जाने की मांग को लेकर जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस संजय धर की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार को अगले चार सप्ताह के भीतर यह बताने को कहा है कि जम्मू हवाई अड्डे पर टर्मिनल का काम कब तक पूरा होगा.
इस जनहित याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के साथ-साथ लाखों पर्यटक जम्मू घूमने आते हैं लेकिन जम्मू हवाई अड्डे पर सुविधाओं का अभाव है.
जम्मू में कोरोना टेस्ट के लिए फीस तय, निजी लैब में 2400 रुपये में होगी जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)