(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गांदरबल जिले से आतंकवादी को किया गिरफ्तार
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में लश्कर के छद्म-मोर्चे- टीआरएफ के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में लश्कर के छद्म-मोर्चे- टीआरएफ के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. एसएसपी गांदरबल के अनुसार, एक सुरक्षा अभियान के दौरान गांदरबल पुलिस ने खान क्षेत्र के पास एक मोबाइल वाहन चेकिंग प्वाइंट (MVCP) स्थापित किया था, जहां एक संदिग्ध पर पुलिस की नजर पड़ी, जिसे रुकने के कहा गया, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति ने भागने की कोशिश की. हालांकि, संदिग्ध पर काबू पा लिया गया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.
मौके पर उससे पूछताछ में संदिग्ध की पहचान सेहपोरा, गांदरबल निवासी अरशद अहमद मीर के रूप में हुई और उसके पास से एक हथगोला बरामद किया गया. इसके बाद थाना गांदरबल में प्राथमिकी संख्या 211/21 U/S 13, 39 ULA (P) ACT और 7/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. उन्होंने कहा कि लगातार पूछताछ के दौरान व्यक्ति लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ का कट्टर आतंकवादी सहयोगी पाया गया, जिसका नाम पहले की जांच के दौरान भी सामने आया था.
यह उल्लेख करना उचित है कि प्रारंभिक जांच के दौरान व्यक्ति को अपने ही भाई लतीफ अहमद मीर की भर्ती में भी शामिल पाया गया है, जिसे कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हाइब्रिड उग्रवादी अरशद अहमद मीर द्वारा भर्ती के लिए प्रेरित और सुविधा प्रदान करने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. आगे की गिरफ्तारी और बरामदगी की उम्मीद है.
ABP Cvoter Survey: पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और गोवा में कौन हैं मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद