जम्मू कश्मीर में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश और बर्फबारी के बाद अब लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं. मई के महीने में जम्मू में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है, जिसने लोगों को बेचैन करना शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि मई के दूसरे हफ्ते तक जम्मू में तापमान सामान्य से काफी नीचे था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जम्मू में पारा लगातार बढ़ रहा है.
मौसम पर पड़ा लॉकडाउन का असर
जम्मू में लॉकडाउन का असर मौसम पर भी पड़ा है, जिसके चलते जम्मू में पारे में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. वहीं, पारा बढ़ने के साथ ही जम्मू में दोपहर बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
लॉकडाउन में थोड़ी रियायत मिलने के बाद लोग गर्मी से बचने के लिए तालाबों और नहरों का भी रुख कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. मई के अंत तक जम्मू में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
भारत में संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार, 3720 मौतें
भारत में कोरोना वायरस महामरी से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 25 हजार से अधिक हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, "देश में अब तक 1 लाख 25 हजार 101 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 720 लोगों की मौत हो गई है."
मंत्रालय ने आगे कहा, "वर्तमान में 69 हजार 597 लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 51 हजार 783 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है." मंत्रालय ने बताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम देश मे अब भी कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
खुलासा: रामायण के इस सीन के बाद रामानंद सागर को करना पड़ा था कई कानूनी मामलों का सामना
ख़ौफ़नाक मंजर: घरों पर गिरे पाकिस्तान के विमान का CCTV फुटेज सामने आया, देखें वीडियो
जम्मू में मौसम पर पड़ा लॉकडाउन का असर, रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद अब तेज गर्मी
अजय बाचलू
Updated at:
23 May 2020 01:10 PM (IST)
जम्मू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -